20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple ने iPad के लिए लॉन्च की सबसे सस्ती Apple Pencil 2023, यहां जानिए कीमत और फीचर्स

apple pencil with usb-c price - इस पेंसिल में स्लाइडिंग कैप डिजाइन दिया गया है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. नेक्स्ट जेनरेशन ऐपल पेंसिल के बारे में अच्छी बात यह है कि इसकी प्राइस 7900 रुपये रखी गई है, जो पिछले साल जारी की गई 10वीं पीढ़ी की पेंसिल से काफी सस्ती है.

Apple Pencil 2023 with USB Type-C Port Where To Buy : ऐपल ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च कर दी है. अब ऐपल पेंसिल को आईपैड से पेयर करना पहले से काफी आसान होगा. साथ ही, आईपैड के साइड किनारे से सुरक्षित रूप से जुड़ सकता है. ऐपल की इस लेटेस्ट पेंसिल की कीमत 7900 रुपये है. इस पेंसिल में स्लाइडिंग कैप डिजाइन दिया गया है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. नेक्स्ट जेनरेशन ऐपल पेंसिल के बारे में अच्छी बात यह है कि इसकी प्राइस 7900 रुपये रखी गई है, जो पिछले साल जारी की गई 10वीं पीढ़ी की पेंसिल से काफी सस्ती है. आपको बता दें कि ऐपल ने इस पेंसिल को बीते साल 11900 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं, ऐपल पेंसिल की प्राइस कम होने के बावजूद इसमें एडवांस काउंटरपार्ट दिये गए हैं. हालांकि, इसमें प्रेशर सेंसिटिविटी, डबल टैप फंक्शन, वायरलेस पेयरिंग और चार्जिंग जैसे कुछ फीचर्स मिसिंग हैं.

Apple Pencil 2023 किन आईपैड मॉडल्स के साथ कॉम्पैटिबल होगा?

नयी ऐपल पेंसिल की कॉम्पैटिबिलिटी के बारे में बात करें, तो यूएसबी-सी पोर्ट से लैस नयी ऐपल पेंसिल को कई आईपैड मॉडल जैसे आईपैड (10वीं पीढ़ी), आईपैड एयर (चौथी और 5वीं पीढ़ी), आईपैड प्रो 11-इंच (पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी), आईपैड प्रो 12.9-इंच (तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी पीढ़ी) और आईपैड मिनी (छठी पीढ़ी) के कॉम्पैटिबल बनाया गया है.

Also Read: X पर पोस्ट, रीपोस्ट और लाइक करने के लिए भी पैसे लेंगे एलन मस्क

स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ऑफर

Apple ने अपने एजुकेशन प्लान के तहत स्टूडेंट्स को स्पेशल ऑफर दिया है. नयी ऐपल पेंसिल छात्रों और शिक्षकों के लिए 6,900 रुपये में उपलब्ध होगी. यह ऑफर कॉलेज के छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी ग्रेड के कर्मचारियों और होम-स्कूल शिक्षकों के लिए ओपन है.

सस्ता आईपैड लॉन्च निकली अफवाह

मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ दिनों से ऐसी चर्चा थी कि ऐपल अपना सस्ता आईपैड लॉन्च करने वाला है, लेकिन यह बात अफवाह साबित हुई. अक्टूबर 2022 में, टेक दिग्गज ने 10वीं पीढ़ी का आईपैड लॉन्च किया था, उसके बाद कंपनी ने उसी महीने एम2 चिप से लैस आईपैड प्रो लॉन्च किया था. उससे पहले, एम1 चिप के साथ आईपैड एयर को मार्च 2022 में और रीडिजाइन किया गया आईपैड मिनी सितंबर 2021 में बाजार में आया था.

Also Read: WhatsApp मैसेजेस को अब कर सकेंगे शेड्यूल, जानें आसान स्टेप्स

Apple Pencil 2023 : नयी ऐपल पेंसिल के फीचर्स

नयी ऐपल पेंसिल में यूएसबी-सी टाइप पोर्ट के अलावा बहुत कुछ नया नहीं है. हालांकि डिजाइन में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. सबसे खास फीचर की बात करें तो यह iPadOS के स्क्रिबल, फ्रीफॉर्म और क्विक नोट फीचर्स को सपोर्ट करती है. iPad Pro M2 के साथ, नयी पेंसिल सटीक चित्र बनाने के लिए होवर फंक्शन से लैस है. आईपैड से जुड़ने के बाद, बैटरी बचाने के लिए यह पेंसिल खुद ही स्लीप मोड में स्विच हो जाती है. ऐपल की नयी यूएसबी-सी पेंसिल की का वजन 20.5 ग्राम है और लंबाई 155 मिमी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें