Apple ने भारत में बटोर लिया रिकॉर्ड रेवेन्यू, CEO Tim Cook ने कही यह बात

iPhone की बंपर बिक्री के बाद उत्साहित Apple के सीईओ टिम कुक ने भारत में 4 नये ऐपल स्टोर खोलने की घोषणा की है.

By Rajeev Kumar | November 1, 2024 10:32 PM
an image

Apple Sales: आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी ऐपल (Apple) ने भारत में अभी तक का रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है. जुलाई-सितंबर 2024 में देश में आईपैड (iPad) की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है. कंपनी ने बताया कि इस दौरान कुल शुद्ध बिक्री छह प्रतिशत से अधिक बढ़कर 94.93 अरब डॉलर हो गई, जो एक वर्ष पूर्व 89.49 अरब डॉलर थी. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

ऑलटाइम रिकॉर्ड रेवेन्यू

ऐपल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कंपनी की आय की जानकारी देते हुए कहा, हमने अमेरिका, यूरोप तथा शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के साथ-साथ अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको, फ्रांस, ब्रिटेन, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित कई देशों में सितंबर तिमाही के राजस्व रिकॉर्ड दर्ज किये. हम भारत में जो उत्साह देख रहे हैं, उससे काफी खुश हैं, जहां हमने सर्वकालिक रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया है.

भारत में ऐपल के दो स्टोर खुले, चार और खुलनेवाले हैं

कुक ने कहा कि ऐपल ने इस तिमाही में देश में दो नये स्टोर भी खोले. एक स्टोर मुंबई में और दूसरा दिल्ली में खोला गया. उन्होंने कहा, हम भारत में ग्राहकों के लिए चार नये स्टोर खोलने को उत्साहित हैं. ऐपल ने भारत में पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई में चार और स्टोर खोलने की योजना की अक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की थी.

सैमसंग से थोड़ी ही पीछे है ऐपल

काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2024 की तिमाही में भारत में मूल्य के लिहाज से ऐपल आईफोन की बिक्री में हिस्सेदारी 21.6 प्रतिशत रही जो सैमसंग से थोड़ी ही कम है. उत्पादों की बिक्री से ऐपल का राजस्व जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में 67.18 अरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस वर्ष समान अवधि में 4.12 प्रतिशत बढ़कर 69.95 अरब डॉलर हो गया. आईफोन की बिक्री सालाना आधार पर 43.8 अरब डॉलर से करीब 5.5 प्रतिशत बढ़कर 46.22 अरब डॉलर हो गई.

आईपैड ने ऐपल को दिलाया 8% ज्यादा रेवेन्यू

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मैस्त्री ने कहा, आईपैड ने सात अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल की तुलना में आठ प्रतिशत अधिक है. विकसित बाजारों में वृद्धि के अलावा हमने कई उभरते बाजारों में भी मजबूत प्रदर्शन देखा जिसमें मैक्सिको, ब्राजील, पश्चिम एशिया, भारत तथा दक्षिण एशिया में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई.

iPhone बनाने वाली Apple भारत में कर रही लोगों को हायर, इन पोस्ट पर निकाली वैकेंसी

Apple iPhone 16 Ban: लेटेस्ट आईफोन की सेल पर इस देश में क्यों लगी रोक? जानिए वजह

Exit mobile version