11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple ने पेश किये MacBook Pro, iMac और नये M3 Chips, जानें कीमत और खूबियां

Apple Scary Fast Event 2023 New Launches - ऐपल ने अपने स्केरी फास्ट इवेंट में नये मैकबुक प्रो (New MacBook Pro), आईमैक (iMac) और नये एम3 चिप्स (M3 Chips) पेश किये हैं. आइए जानते हैं इन नये प्रोडक्ट्स की कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

Apple Scary Fast Event 2023 Highlights & New Launches : टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी ऐपल ने अपने स्केरी फास्ट इवेंट में नये मैकबुक प्रो (New MacBook Pro), आईमैक (iMac) और नये एम3 चिप्स (M3 Chips) पेश किये हैं. MacBook Pro 14 इंच की कीमत 169900 रुपये की शुरू होकर 319900 रुपये तक जाती है. नये मैकबुक प्रो को आज से ही ऑर्डर किया जा सकता है. वहीं, iMac का 8 जीबी रैम और 256 जीबी वाला बेस वेरिएंट भारत में 1.34 लाख रुपये में आयेगा. यह लैपटॉप चार कलर ऑप्शंस- पिंक, ग्रीन, ब्लू और सिल्वर में आयेगा. ऐपल के नये M3, M3 Pro और M3 Max चिप्‍स भी पेश किये हैं. इसको TSMC की 3nm प्रॉसेस तकनीक पर बनाया गया है. आइए जानते हैं इन नये प्रोडक्ट्स की कीमत और फीचर्स की डीटेल्स-

MacBook Pro (2023) Specifications, Features

नये MacBook Pro (2023) मॉडलों में कंपनी के नये M3, M3 Pro और M3 Max प्रोसेसर लगाये गए हैं. टॉप वेरिएंट जिसमें M3 Max चिप लगायी गई है, उसे 128GB तक RAM के साथ कन्फि‍गर किया जा सकता है.

M3 और M3 Pro प्रॉसेसर्स से लैस मॉडल्स को क्रमशः 24GB और 36GB रैम के साथ लिया जा सकता है. मैकबुक्‍स में 1TB तक SSD स्टोरेज है.

ऐपल का दावा है कि नये एम3 प्रो प्रॉसेसर की वजह से उसके मैकबुक 40 गुना फास्‍ट हो गए हैं.

नये मैकबुक प्रो मॉडल्स में 14 इंच और 16 इंच का लिक्विड रेटिना XDR (3,024×1,964 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.

120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स (HDR कंटेंट) और 600 निट्स (SDR कंटेंट) की पीक ब्राइटनेस इसमें मिलती है.

टच आईडी को भी ये सपोर्ट करते हैं और इसके साथ ही बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है.

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में तीन थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 पोर्ट, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, एक एसडीएक्ससी कार्ड रीडर और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.

iMac M3 Specifications & Features

M3 प्रॉसेसर वाले नये 24 इंच iMac के बारे में दावा है कि यह M1 प्रॉसेसर से दोगुना तेज है. नये M3 प्रॉसेसर को 3nm प्रॉसेसर पर बनाया गया है.

नये आईमैक में 24 इंच रेटिना डिस्प्ले दिया गया है. यह 4.5K रेजॉल्यूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.

इसमें वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, 4 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 2 थंडरबोल्ट पोर्ट और गीगाबिट ईथरनेट सपोर्ट दिया गया है.

इसमें 1080p फेसटाइम कैमरा और 6-स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो स्पैटियल ऑडियो और डॉल्बी एटमॉस के लिए सपोर्ट दिया गया है.

Also Read: बड़े नेताओं के iPhone कौन कर रहा हैक? Apple ने हैकिंग की कोशिश पर दिया जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें