WWDC में Apple का ऐलान, अब iPhone यूजर्स को मिलेगी AI बेस्ड Call Recording फीचर

Apple WWDC 2024: इस साल के Apple WWDC 2024 ईवेंट में एप्पल ने अपने iPhone यूजर्स के लिए कई गजब के फीचर्स जोड़े हैं. जिनमें कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी शामिल है, ये फीचर AI तकनीक से लैस होगा. आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या खास होगा

By Aryan Raj | June 12, 2024 2:45 PM

Apple WWDC Update: Apple ने इस साल अपने WWDC ईवेंट में आईफोन यूजर्स के लिए कई सारे AI बेस्ड फीचर जोड़ने की बात कही है. ईवेंट में Apple ने iPhone यूजर्स के लिए iOS 18 और एक नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम – Apple Intelligence को पेश किया है. इन अपडेट्स के जरिए iPhone, iPad और Mac यूजर्स को कई कूल ऐडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे. उन्हीं में से एक होगा कॉल रिकॉर्डिंग फीचर.

Apple ने WWDC 2024 ईवेंट के पहले दिन ही IPhone कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का ऐलान कर दिया था. ये फीचर बिल्कुल एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग फीचर जैसा ही होने वाला है. ये फीचर सुरक्षा के लिहाज से सेक्योर बनाया गया है. इसमें यदि आप बिना सामने वाले शख़्स के इजाजत के कॉल रिकार्ड करते हैं तो आप पकड़े जाएंगे.

दरअसल एंड्रॉयड की तरह इसमें भी जैसे ही किसी की कॉल रिकार्ड करने जाएंगे सामने वाले को तुरंत सूचना मिल जाएगी की उनकी कॉल रिकार्ड हो रही है. इस तरह से ये फीचर iPhone यूजर्स के लिए सुरक्षित है और ये उनके काम को आसान बनाएगा साथ ही वो अपना जरूरी नोट या बात फोन पर रिकार्ड कर उसे शेयर भी कर पाएंगे. बता दें कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान यूजर्स को End और Mute का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा.

Also read : Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

Call को कर पाएंगे Transcript

इस फीचर की सबसे खास बात ये है कि इसमें कॉल रिकार्ड करने के बाद आप उसे अपने नोट एप में ट्रांसक्रिप्ट भी कर पाएंगे मतलब कॉल के दौरान की गई बातों को टेक्स्ट फॉर्म में भी कन्वर्ट कर पढ़ पाएंगे. ये फीचर AI बेस्ड होगा.

इन भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट

Apple के इस नए फीचर में कॉल को आप ऑडियो को अंग्रेजी, स्पैनिश, जर्मन, फ्रेंच, जापानी, मंदारिन, चाइनीज, पुर्तगाली और कैंटोनीज लैंग्वेज में ट्रांसक्रिप्ट कर सेव कर पाएंगे. साथ ही साथ इस नए अपडेट में ऑडियो ट्रांसक्रिप्ट फीचर के अलावा कस्टमाइज होमपेज, कंट्रोल सेंटर जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.

जानियें आखिर क्या है ये Apple Intelligence?

Apple Intelligence एप्पल के AI टूल का नाम है, जिसको Apple Intelligence ने Chat GPT की हेल्प से बनाया है. ये AI यानी Artificial Intelligence बेस्ड सिस्टम है जो iPhone, iPad और Mac में स्पोर्ट करेगा. इसके साथ ही ये AI वॉयस असिस्टेंट टूल Siri के साथ भी काम करेगा. इसकी मदद से Siri बिना इंटरनेट के भी काम कर सकेगी, जिसमें अलार्म सेट करना, कॉल करना, म्यूजिक प्ले करना और मैसेज भेजना जैसे काम शामिल होंगे.

Also read : WWDC 2024 में ऐपल ने पेश किया Apple Intelligence, इसके फीचर्स उड़ा देंगे होश

1. WWDC 2024 कब और कहां आयोजित हो रहा है ?

जवाब: WWDC 2024 सम्मेलन 10 जून से 14 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 10 जून को सुबह 10 बजे क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होगा. भारत में इसे शाम 10:30 बजे ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

2. iOS 18 में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल होंगे ?

जवाब: iOS 18 में AI Assistant, फोटो एडिटिंग के लिए AI, वॉयस मेमो के लिए ट्रांसक्राइब फीचर, मैसेज के लिए स्मार्ट रिकैप और कस्टम इमोजी बनाने जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

3. Apple Music और Safari Web में क्या नए अपडेट होंगे ?

जवाब: Apple Music में प्लेलिस्ट यूजर के मूड के अनुसार जेनरेट होगी। Safari Web पहले से ज्यादा तेजी से काम करेगा.

4. WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है ?

जवाब: WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग Apple वेबसाइट, YouTube, Apple TV ऐप और Apple डेवलपर ऐप के जरिए देखी जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version