Loading election data...

Apple ने बढ़ा दी iPhone यूजर्स की टेंशन ! Warranty Policy में कर दिया खेला

Apple Policy Update: एप्पल डिवाइस काफी महंगी होती हैं. ऐसे में किसी भी एप्पल यूजर को अपने डिवाइस के लिए वॉरंटी पॉलिसी की जरूरत होती है. क्योंकि अगर आपका प्यारा आईफोन डिवाइस टूट जाए तो आपको बड़ा दुख होगा. अब तक एप्पल अपने प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वॉरंटी ऑफर करता था. लेकिन अब एप्पल ने अपनी वॉरंटी पॉलिसी में ऐसा बदलाव कर दिया है, जिसके बाद अब आप एप्पल आईफोन के साथ-साथ एप्पल वॉच पर मिलने वाले सिंगल हेयरलाइट क्रैक पॉलिसी की सुविधा नहीं ले पाएंगे, जिसे अब स्टैंडर्ड वॉरंटी कवर से हटा दिया गया है.

By Aryan Raj | June 14, 2024 3:40 PM
an image

Apple Warranty Policy Update: फोन निर्माता कंपनी Apple ने अपनी रिपेयर और वारंटी पॉलिसी में एक बड़ा बदलाव कर दिया है. Apple की ये पॉलिसी iPhone और Apple Watch दोनों पर इस महीने से ही लागू होती है.

इससे पहले Apple अपने प्रोडक्टस के लिए 1 साल तक की वारंटी ऑफर करता था, जिसे कुछ पैसे देकर बढ़ाया जा सकता था. लेकिन इस नए पॉलिसी के आ जाने के बाद Apple iPhone और Apple के वॉच पर सिंगल हेयरलाइट क्रैक को स्टैंडर्ड वॉरंटी कवर से हटा देने की बात एप्पल ने कर दी है.

ग्राहकों को अब देने पड़ेंगे पैसे

मतलब अगर आपके iPhone या एप्पल वॉच में कोई क्रैक आ जाता है, जिसे ठीक कराने के लिए आप सर्विस सेंटर पर जाएंगे तो उसके लिए अब आपको पैसे देने पड़ेंगे. पहले ये काम फ्री में वारंटी के तहत होता था.

Also Read – iPhone यूजर्स की बल्ले-बल्ले ! इन 24 आईफोन को मिलेगा iOS 18 अपडेट, दिखेंगे गजब के फीचर

iPads और Macs पर नहीं लागू है ये पॉलिसी

हालांकि ये पॉलिसी सिर्फ iPhone और Apple के वॉच पर लागू की गई है. iPad और Macs यूजर के लिए अभी हेयरलाइन कवर वॉरंटी पॉलिसी का रास्ता खुला हुआ है, मतलब यदि अगर उन्हें अपने डिवाइस में कोई क्रैक दिखता है तो उसे वारंटी के तहत सर्विस सेंटर में जाकर मुफ़्त में सही करवा सकते हैं.

ग्राहकों की टेंशन बनेगा ये Warranty Policy !

इस अपडेट को लाने का कारण Apple ने अभी तक नही बताया है. ये बदलाव कंज्यूमर्स के लिए टेंशन भरा हो सकता हैं क्योंकि इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ने वाला है. ये भी बता दें Apple इस पॉलिसी की जानकारी एप्पल स्टोर और एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइड्स को एक हफ्ते पहले ही दे दी गई थी.

Also Read- WWDC में Apple का ऐलान, अब iPhone यूजर्स को मिलेगी AI बेस्ड Call Recording फीचर

Also Read – iPhone 15 पर मिल रहा है गजब का Discount, Flipkart Sale से करें अभी Order

Exit mobile version