Apple WWDC 2024 में टिम कुक iOS 18, Siri, VisionOS को लेकर कर सकते हैं ये ऐलान

WWDC 2024 में ऐपल कंपनी नये iOS 18, iPadOS 18, watchOS के लिए अपडेट और नये macOS वर्जन की घोषणा कर सकती है. WWDC24 नये iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS का गवाह भी बन सकता है.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 10, 2024 11:00 AM
an image

Apple WWDC 2024 What to Expect: इस साल Apple का वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 10 जून से शुरू होने वाला है. इस कॉन्फ्रेंस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के साथ-साथ कई अन्य फीचर्स के भी मुख्य आकर्षण होने की उम्मीद है.

WWDC एक ऐसा इवेंट है, जिसमें टेक दिग्गज अपने सभी प्रोडक्ट्स को नए सॉफ्टवेयर और फीचर्स के साथ अपडेट करता है. इस साल, अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट के साथ iPhone के लिए iOS 18 को अनविल किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐपल का पहला WWDC 1983 में आयोजित किया गया था. उस समय इसे ऐपल इंडिपेंडेंट सॉफ्टवेयर डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस कहा जाता था. समय के साथ इस सालाना इवेंट में काफी बदलाव हुए. कंपनी इस इवेंट में अपने आने वाले प्रोडक्ट्स की झलकियां पेश करती है.

Apple WWDC 2024: iPhone को मिलेगी AI सुपरपावर, जानें Tim Cook की ये 5 बड़ी घोषणाएं

ऐसा उम्मीद है कि Apple अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में AI को शामिल करेगा, जिसका फोकस Siri को बेहतर बनाने पर रहेगा. अपडेट किए गए Siri के बारे में अफवाह है कि यह यूजर के प्रश्नों को बेहतर ढंग से समझने और Apple के अपने ऐप्स के भीतर एकशन लेने के लिए बड़े भाषा मॉडल का उपयोग करेगा. Apple इन AI फीचर्स को ‘Apple Intelligence’ के रूप में ब्रांड कर सकता है और उन्हें अपने ऐप्स में इंटीग्रेट कर सकता है.

ऐपल के इस WWDC इवेंट में, Apple iOS 18 की रिलीज के साथ AI की रेस में Google और Microsoft जैसी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की संभावना है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि iOS 18 के कई फीचर iPadOS 18 में भी शामिल किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, यह अफवाह है कि आगामी watchOS 11 में नए वर्कआउट प्रकार और वॉच फेस पेश किए जा सकते हैं, हालांकि यह इस साल कोई बड़ा अपडेट नहीं हो सकता है. ऐपल द्वारा VisionOS का एक नया एडिशन जारी करने की भी उम्मीद है, जो VR हेडसेट को पावर देने वाला सॉफ्टवेयर होगा.

Apple MacBook: फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आ रहा नया मैकबुक, यह चीज होगी खास

Exit mobile version