Google पर यह लाइन गलती से भी सर्च मत करना, हैक हो जाएगा सबकुछ, लुट जाएंगे आप

Google Search के जरिये इस तरह के सर्च रिजल्ट्स पर क्लिक करते ही यूजर्स की निजी जानकारी और बैंक डीटेल्स खतरनाक प्रोग्राम के जरिये ऑनलाइन लीक हो जाती है.

By Rajeev Kumar | November 12, 2024 3:01 PM
an image

Google Search: साइबर क्रिमिनल्स ने इन दिनों इंटरनेट यूजर्स को ठगने का नया तरीका निकाला है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स उन लोगों को निशाना बना रहे हैं, जो गूगल पर Are Bengal Cats legal in Australia? जैसे खास शब्दों को सर्च करते हैं.

जब यूजर्स इस तरह के सर्च रिजल्ट्स पर क्लिक करते हैं, तो उनकी निजी जानकारी और बैंक डीटेल्स एक खतरनाक प्रोग्राम Gootloader के जरिये ऑनलाइन लीक हो जाती है.

SEO पॉइजनिंग तकनीक का इस्तेमाल

साइबर सिक्योरिटी कंपनी SOPHOS की एक रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स SEO पॉइजनिंग तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे वे मलीशियस वेबसाइट्स को सर्च इंजन रिजल्ट्स में ऊपर लाकर यूजर्स को धोखा देते हैं.

कंपनी ने चेतावनी दी है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करने से यूजर्स का कंप्यूटर भी हैकर्स के नियंत्रण में आ सकता है. SOPHOS ने प्रभावित यूजर्स को तुरंत अपना पासवर्ड बदल डालने की सलाह दी है.

Gmail AI Feature: जीमेल पर एआई करेगा ई-मेल लिखने में मदद, बड़े काम का है टूल

Google और Microsoft को टेंशन देने OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Search

Exit mobile version