National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली राजधानी स्थित भारत मंडपम में राष्ट्रीय कंटेंट क्रिएटर्स अवॉर्ड में हिस्सा लिया और कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित किया. इस बीच पीएम मोदी क्रिएटर्स को अपना किस्सा भी सुनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने यह किस्सा अरिदमन को बेस्ट माइक्रो क्रिएटर का पुरस्कार देते समय सुनाया.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अरिदमन को बेस्ट माइक्रो क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया है. वह वैदिक खगोल विज्ञान और प्राचीन भारतीय ज्ञान में विशेषज्ञ हैं. वह ज्योतिष, आध्यात्मिकता और व्यक्तिगत विकास की पड़ताल करते हैं. प्रधानमंत्री ने एक हल्का-फुल्का किस्सा सुनाया कि कैसे ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे में हस्तरेखा पढ़ने का नाटक करने पर उन्हें हर बार सीट मिल जाती थी. अरिदमन ने कहा कि वह धर्मशास्त्र पर कंटेंट बनाते हैं और कहा कि ट्रॉफी में धर्म चक्र, वृषभ और सिंह के साथ शास्त्रों के कई तत्व हैं. उन्होंने कहा कि हमें धर्म चक्र के आदर्शों पर चलने की जरूरत है. अरिदमन ने भारतीय पोशाक को अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.