17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विनी वैष्णव ने स्वदेशी तरीके से विकसित 2.4 Tbps Router को देश के लिए बताया बड़ी उपलब्धि

2.4 Tbps Router: अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा कार्य है, जहां हार्डवेयर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर, नवाचार और मस्तिष्क की शक्ति का संयोजन रहता है.

2.4 Tbps Router: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते शनिवार को स्वदेशी रूप से विकसित 2.4 टीबीपीएस राउटर के लिए निवेटी सिस्टम्स की सराहना की. उन्होंने इसे देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया. आपको बता दें कि वैष्णव के पास इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, सूचना प्रौद्योगिकी और रेलवे विभाग हैं.

उन्होंने बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में कहा, “मैं एक बहुत ही विशेष उद्देश्य के लिए बेंगलुरु आया हूं. स्वदेश में विकसित पहला 2.4 टीबीपीएस राउटर. यह कोई छोटी बात नहीं है. यह वास्तव में हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.” वैष्णव ने और आगे कहा, “यह वास्तव में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है, जिसे हमने हासिल किया है.”

उन्होंने इच्छा जताई कि आने वाले महीनों में देश में ऐसे हजारों उत्पाद तैयार होंगे और निवेटी 2.4 टीबीपीएस एक ऐसा उत्पाद बने जो दुनिया भर में निर्यात किया जाए. वैष्णव ने रेखांकित किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रौद्योगिकियों को विकसित करने और उन्हें बढ़ाने पर स्पष्ट ध्यान है. मंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग अब पुराने जमाने का नहीं रहा, जहां यह व्यावहारिक रूप से एक यांत्रिक प्रकार की गतिविधि थी. उन्होंने बताया कि आज मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा कार्य है, जहां हार्डवेयर में बहुत सारे सॉफ्टवेयर, नवाचार और मस्तिष्क की शक्ति का संयोजन रहता है. भाषा इनपुट के साथ.

Also Read- Deepfake: अश्विनी वैष्णव का ऐलान, चुनाव के बाद डीपफेक के खिलाफ बनाए जाएंगे नॉर्म्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें