25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asus लायी डबल स्क्रीन वाला AI लैपटॉप, जानें कीमत और फीचर्स

Asus के इस लैपटॉप को 16 अप्रैल से ही अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. इस लैपटॉप में दो स्क्रीन दी गई है.

Asus Zenbook Duo AI Laptop: Asus ने भारत में ड्यूल स्क्रीन वाला लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. Asus का यह लैपटॉप डुअल डिस्प्ले के साथ आता है, खात बात यह है कि इस नए लैपटॉप में कंपनी एक डिटैचेबल कीबोर्ड भी दे रही है. यह एक मैगनेटिक कीबोर्ड है जिसको आप जब चाहे लगा सकते हैं और जब चाहे हटा सकते हैं.

Asus Zenbook Duo AI Laptop: फीचर्स

Asus के इस लैपटॉप में 14 इंच की दो स्क्रीन दी गई है. दोनों स्क्रीन में आप अलग – अलग टास्क को परफॉर्म कर सकते हैं. इस लैपटॉप के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Intel Core Ultra 9 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि इस लैपटॉप को साल की शुरुआत में अमेरिका के लॉस वेगस में CES 2024 इवेंट में शोकेस किया गया था.

इस लैपटॉप को 16 अप्रैल से ही अमेजन और फ्लिपकार्ट के प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए पेश कर दिया गया है. इस लैपटॉप में दो स्क्रीन दी गई है. दोनों का साइज 14 इंच और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है. पहली स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है. वहीं, दूसरी स्क्रीन का रेजॉल्यूशन 2880 x 1800 है और रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये दोनों ही डिस्प्ले OLED टचस्क्रीन के साथ आता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्सा ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

इस ड्यूल स्क्रीन वाले लैपटॉप की कनेक्टिविटी और बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 75W की बैटरी दी है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉप की दोनों स्क्रीन को यूज़ करने के बाद भी यूज़र्स को कम से कम साढ़े दस घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलेगा.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें एक HDMI पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी ए 3.2 और 2 थंडरबोल्ड दिए गए हैं. इस लैपटॉप में हरमन कारडन (Harmon Kardonn) स्पीकर्स दिए गए हैं. इसमें डुअल स्क्रीन डेक्सटॉप और प्रेजेंटेशन जैसे मोड भी शामिल हैं. इस लैपटॉप का वजन 1.35 किलोग्राम है.

Asus Zenbook Duo (2024) की कीमत

  • Intel Core Ultra 5 मॉडल की कीमत भारत में 1,59,990 रुपये से शुरू होती है
  • Intel Core Ultra 7 मॉडल की जिसकी कीमत 1,99,990 रुपये है.
  • Intel Core Ultra 9 मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है.

Also Read- Tech Tips: फॉलो करें ये टिप्स, ऐप क्रैशिंग हो जाएगी फिक्स, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें