Audi Car Viral Video: आजकल भारत में कुछ भी संभव है, और इसका एक ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिला है. वीडियो में एक लड़का जर्मनी की लग्जरी कार, ऑडी, की छत पर खेत से लकड़ियों को लादकर ला रहा है. यह वीडियो दर्शाता है कि कैसे भारत में करोड़ों रुपये की ऑडी कार को गांव में एक मालगाड़ी के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
इस वीडियो में ऑडी कार को संकरी गली में चलते हुए देखा जा सकता है, जहां शख्स ने अपनी लग्जरी कार के पीछे की सीट और छत को हटा कर उसमें लकड़ी, भूसा और अन्य सामान लादने का काम कर रखा है. भारत में, जहां गरीबों को एक वक्त का खाना मुश्किल से मिलता है, वहीं कुछ लोग ऑडी जैसी महंगी कार को इस तरह इस्तेमाल करने में लगे हैं.
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी मजेदार आ रही है. कुछ यूजर्स ने लिखा, खेत बेचकर मुआवजे के पैसे से खरीदी हुई कार. जबकि अन्य ने मजाक करते हुए कहा, हमारे भारत में ऐसा ही होता है. और एक ने लिखा, जर्मनी वालों को यह वीडियो दिखाओ. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी का एक नया बवंडर खड़ा कर दिया है.
SORRY BUBU: नोएडा से मेरठ तक किसने लगाये अजीब पोस्टर्स? पुलिस के साथ-साथ सोशल मीडिया भी हैरान