Best Air Cooler: मेटल बॉडी वाला या प्लास्टिक वाला, गर्मी से बचने के लिए कौन-सा कूलर सही?

Best Air Cooler : गर्मी से निजात दिलाने और लंबे समय तक साथ देने के लिए प्लास्टिक की बॉडी वाला कूलर अच्छा होता है या मेटल की बॉडी वाला? आइए हम आपको बताते हैं-

By Rajeev Kumar | May 6, 2024 3:28 PM

Best Air Cooler – Metal Body Air Cooler Vs Plastic Body Air Cooler : गर्मी की तपिश बढ़ रही है. दोपहर के समय कहीं बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचना पड़ रहा है. कमरे को ठंडा रखने के लिए कूलर बड़ा काम करता है. बाजार में आपको कई तरह के कूलर मिल जाएंगे. कुछ की बॉडी प्लास्टिक की होती है, तो कुछ की धातु या मेटल की. आप भी साेचते हैं कि कौन-सी बॉडी वाला कूलर आपके लिए अच्छा रहेगा, तो हम आपको बताते हैं दोनों के बीच का अंतर-

कूलर खरीदने के लिए जब आप बाजार जाएं, प्लास्टिक की बॉडी और मेटल बॉडी वाले कूलर के बीच यह फैसला करने में अटक जाएं कि कौन-सा ठीक रहेगा, तो हम बता दें कि दोनों कूलर में काफी अंतर होता है. पहले तो जान लें कि दोनों की कीमत और परफॉर्मेंस में बड़ा अंतर होता है.

5000 से कम में आयेगा यह पोर्टेबल एयर कूलर, झट से करेगा गर्मी की छुट्टी

Cheapest Air Conditioner: 30 हजार रुपये से सस्ते में घर लाएं लल्लन टॉप फीचर्स वाले ये ब्रांडेड AC

Remote Fan: बेड पर लेटे हुए कंट्रोल करें पंखे की स्पीड, जोरदार एयर थ्रो के सामने कूलर भी फेल

कूलर खरीदते समय हम चाहते हैं कि ऐसा कूलर खरीदा जाए, जो कम बिजली की खपत में कमरे को जल्दी ठंडा कर दे. जब भी आप कूलर खरीदें और मन में बिजली के बिल की चिंता हो, तो ब्रांडेड यानी अच्छी कंपनी का बना हुआ कूलर लें. इससे आपको बिजली बचाने वाला स्टार रेटिंग मिल जाएगा. जितना ज्यादा स्टार, उतना कम बिजली का बिल.

अब यह जान लीजिए कि आपको मेटल कूलर खरीदना चाहिए या प्लास्टिक बॉडी वाला. अगर आपका कमरा काफी बड़ा है और इसे आप जल्दी ठंडा करना चाहते हैं, तो मेटल बॉडी वाला कूलर सबसे अच्छा रहेगा. मेटल बॉडी होने के के कारण भले ही इसकी कीमत ज्यादा हो, लेकिन तेज रफ्तार से घूमने वाला पंखा और इसका पंप बहुत दमदार होते हैं.

Portable AC: मार्केट में आया कूलर जैसा एयर कंडीशनर, दीवार पर लटकाना जरूरी नहीं; जानिए कीमत और खूबियां

4 हजार में कूलर, 10 हजार में फ्रिज और 20 हजार में एसी, यहां है कूल डील

Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन

मेटल कूलर ज्यादा तेजी से ठंडी हवा फेंकता है. यह भारी होता है. ऐसे में इसे एक बार फिक्स करने पर हिलाना भले आसान न हो, लेकिन गर्मी के मौसम में ठंडी हवा पाने के लिए यह सबसे बेहतरीन माना जाता है. हालांकि, मुश्किल यह है कि बड़ी कंपनियां आमतौर पर मेटल बॉडी का कूलर नहीं बनातीं. इस वजह से मेटल बॉडी में लोकल मेड कूलर ही ज्यादा मिलता है.

प्लास्टिक बॉडी वाले कूलर की अब बात करें, तो ये मेटल वाले से वजन में हल्के होते हैं. हालांकि इसमें आपको व्हील वाली ट्रॉली मिल जाती है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान रहता है. कमरा छोटा हो, तो प्लास्टिक बॉडी वाला कूलर बेस्ट ऑप्शन रहता है. प्लास्टिक बॉडी होने से करंट लीक होने का खतरा भी नहीं होता है. मेटल कूलर से ये सस्ते होते हैं और बिजली भी बचाते हैं. इनमें फैन के सामने ग्रिल भी अच्छी होती है. ऐसे में ये बच्चों के लिए सेफ होते हैं.

मेटल बॉडी एयर कूलर और प्लास्टिक बॉडी एयर कूलर में क्या अंतर है?

मेटल बॉडी कूलर तेज ठंडी हवा फेंकता है और अधिक दमदार पंप के साथ आता है, जबकि प्लास्टिक बॉडी कूलर हल्के होते हैं और ले जाने में आसान होते हैं।

किस कूलर का प्रदर्शन बेहतर होता है?

मेटल कूलर बड़े कमरों के लिए बेहतर होते हैं क्योंकि वे तेजी से ठंडा करते हैं, जबकि प्लास्टिक कूलर छोटे कमरों के लिए उपयुक्त होते हैं।

क्या मेटल कूलर की कीमत ज्यादा होती है?

हाँ, मेटल कूलर आमतौर पर महंगे होते हैं, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस भी बेहतर होती है।

क्या प्लास्टिक कूलर सुरक्षित होते हैं?

हाँ, प्लास्टिक कूलर में करंट लीक होने का खतरा कम होता है और उनमें सुरक्षा ग्रिल होती है, जिससे ये बच्चों के लिए सुरक्षित होते हैं।

बिजली की खपत के मामले में कौन सा कूलर बेहतर है?

प्लास्टिक कूलर आमतौर पर मेटल कूलर की तुलना में कम बिजली खर्च करते हैं, जिससे बिजली के बिल में कमी आती है।

Next Article

Exit mobile version