22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Valentine’s Day पर अपने पार्टनर को गिफ्ट करें ये Best Portable Speakers, 5000 रुपये से कम में!

Best Portable Speakers Under Rs 5000: इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को पोर्टेबल स्पीकर का शानदार गिफ्ट दें और उनके म्यूजिक एक्सपीरिएंस को खास बनाएं! हम आपको बताएंगे टॉप ऑप्शंस के बारे में-

Best Portable Speakers Under Rs 5000: वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर को कुछ खास देना चाहते हैं, तो एक पोर्टेबल स्पीकर बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. 5000 रुपये से कम में ये बेहतरीन स्पीकर्स आपके पार्टनर के म्यूजिक एक्सपीरिएंस को और खास बना सकते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि 5000 रुपये से कम में कौन सा स्पीकर खरीदें, तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन्स लेकर आये हैं जिन्हें आप आंख बंद करके चुन सकते हैं.

  1. Sony SRS-XB100 – कॉम्पैक्ट और दमदार बैटरी (कीमत: ₹3,989)

16 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ यह कॉम्पैक्ट स्पीकर शानदार है. डिजाइन पोर्टेबल है, जिससे इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. बिल्ड क्वाॅलिटी की बात करें, तो इसमें IP67 का वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस देखने को मिलता है. साउंड अच्छी है लेकिन हाई नोट्स पर थोड़ा कमजोर पड़ता है. ऐप सपोर्ट उतना अच्छा नहीं है, लेकिन भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है.

  1. Tribit XSound Go (2024) – बजट में बेस्ट! (कीमत: ₹2,799)

कम बजट में बेस्ट साउंड क्वाॅलिटी देता है. इसका एक्सपेंसिव साउंड शानदार है और बैटरी बैकअप बेहतरीन है. क्लियर और बैलेंस्ड साउंड, मजबूत बिल्ड क्वाॅलिटी और IPX7 वॉटरप्रूफ रेटिंग इसे एक बेहतरीन चॉइस बनाते हैं. हालांकि, इसकी चार्जिंग में अधिक समय लगता है. इस प्राइस में इससे अच्छा स्पीकर मिलना मुश्किल है.

  1. Tribit XSound Plus 2 – बेस्ट ओवरऑल! (कीमत: ₹5,699)

अगर आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो यह हर मामले में बेहतरीन स्पीकर है. इसकी साउंड क्वाॅलिटी बेहद शानदार है, डीप बास और क्लियर वोकल्स के साथ एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव देता है. इसकी बैटरी लाइफ भी शानदार है, जो लंबे समय तक म्यूजिक प्ले करने की सुविधा देती है. इसकी कनेक्टिविटी भी बेहतरीन है, जिसमें ब्लूटूथ 5.3 मिलता है, जिससे यह बिना लैग के स्टेबल कनेक्शन देता है. IPX7 वाटरप्रूफ डिजाइन इसे आउटडोर यूज के लिए भी बेस्ट बनाता है.

बजट में कौन बढ़िया?

बजट में बेस्ट Tribit XSound Go (2024) है, ब्रांडेड और भरोसेमंद Sony SRS-XB100 अच्छा है, जबकि Tribit XSound Plus 2 बेस्ट ऑडियो क्वाॅलिटी के लिए बढ़िया रहेगा. इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को ये शानदार गिफ्ट दें और उनके म्यूजिक को खास बनाएं!

वैलेंटाइन डे सेल में सस्ता हुआ POCO X7 Pro, डिस्काउंट मिलने बाद रह गयी इतनी कीमत

Valentine Day Gift Idea: पार्टनर को गिफ्ट करें ब्रीदिंग टेडी बियर, यहां मिलेगा डिस्काउंट

Valentine Day Gift Ideas: पार्टनर को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 10 हजार के अंदर बन जाएगी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें