15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 रुपये से कम में बेस्ट स्मार्टवॉच गिफ्ट, अपने पार्टनर को दें परफेक्ट सरप्राइज

अगर आपको GPS चाहिए तो CMF by Nothing, म्यूजिक स्टोरेज चाहिए तो Realme Watch S2, बजट में कुछ अच्छा चाहिए तो Redmi Watch 5 Lite SE, और फिटनेस ट्रैकिंग चाहिए तो Samsung Galaxy Fit 3 सबसे अच्छा विकल्प रहेगा.

Best Smartwatch Gift for Valentine Under 5k: वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए एक खास और उपयोगी गिफ्ट की तलाश कर रहे हैं? अगर आपका बजट 5000 रुपये से कम है और आप एक स्टाइलिश व फीचर-लोडेड स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं, तो हम आपके लिए 4 बेहतरीन विकल्प लेकर आये हैं. ये स्मार्टवॉच न सिर्फ देखने में शानदार हैं बल्कि इनका यूजर एक्सपीरिएंस भी बेहतरीन है.

CMF by Nothing – ऑलराउंडर स्मार्टवॉच (₹4,399)

अगर आप ऐसी स्मार्टवॉच चाहते हैं जो शानदार डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस दोनों दे, तो CMF by Nothing एक बेहतरीन विकल्प है. इसका मिनिमलिस्टिक डिजाइन इसे बेहद प्रीमियम लुक देता है, जबकि इन-बिल्ट GPS सटीक लोकेशन ट्रैकिंग में मदद करता है. इसके स्मूद UI के कारण यह बेहद आसान और मजेदार एक्सपीरिएंस देती है. यह उन लोगों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है, जो स्मार्टनेस और परफॉर्मेंस दोनों को बैलेंस में रखना चाहते हैं.

Realme Watch S2 – म्यूजिक लवर्स के लिए (₹4,499)

अगर आपको म्यूजिक सुनना पसंद है और बिना फोन के गाने स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो Realme Watch S2 बेहतरीन विकल्प है. इसमें इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिससे आप अपने पसंदीदा गाने स्टोर कर सकते हैं. हालांकि इसमें GPS नहीं है, लेकिन यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो म्यूजिक फीचर को प्राथमिकता देते हैं.

Redmi Watch 5 Lite SE – बजट में बेस्ट (₹3,399)

अगर आपका बजट कम है और फिर भी आप एक अच्छी स्मार्टवॉच चाहते हैं, तो Redmi Watch 5 Lite SE एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें अच्छा UI, बेहतर बैटरी लाइफ, और अच्छी ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा मिलती है. हालांकि, यह IP डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट नहीं है. यह उन लोगों के लिए सही है जो सिंपल लेकिन बेहतरीन डिस्प्ले और बैटरी वाली स्मार्टवॉच चाहते हैं.

Samsung Galaxy Fit 3 – फिटनेस फ्रीक्स के लिए (₹3,499)

अगर आप फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं, तो Samsung Galaxy Fit 3 आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इसमें बेहतरीन फिटनेस ट्रैकिंग और शानदार डिस्प्ले मिलती है, लेकिन GPS और ब्लूटूथ कॉलिंग नहीं है. यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक करने के लिए एक विश्वसनीय डिवाइस चाहते हैं.

जैसी जरूरत, वैसी वॉच

अगर आपको GPS चाहिए तो CMF by Nothing, म्यूजिक स्टोरेज चाहिए तो Realme Watch S2, बजट में कुछ अच्छा चाहिए तो Redmi Watch 5 Lite SE, और फिटनेस ट्रैकिंग चाहिए तो Samsung Galaxy Fit 3 सबसे अच्छा विकल्प रहेगा. अपने पार्टनर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सही स्मार्टवॉच चुनें और इस वैलेंटाइन डे को खास बनाएं!

वैलेंटाइन डे सेल में सस्ता हुआ POCO X7 Pro, डिस्काउंट मिलने बाद रह गयी इतनी कीमत

Valentine Day Gift Idea: पार्टनर को गिफ्ट करें ब्रीदिंग टेडी बियर, यहां मिलेगा डिस्काउंट

Valentine Day Gift Ideas: पार्टनर को गिफ्ट करें ये तगड़े स्मार्टफोन्स, 10 हजार के अंदर बन जाएगी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें