24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online Dating: ऑनलाइन रोमांस में धोखाधड़ी, दुनियाभर में बढ़ रहे शिकार

beware of online romance and dating apps - बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सोशल मीडिया के माध्यम से किसी को अपना दिल दे बैठते हैं या उन्हें किसी से ज्यादा लगाव हो जाता है. फिर यह सिलसिला लंबे समय तक चलता है, चैटिंग शुरू होती है, पर कई बार लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं.

Online Dating – धोखाधड़ी के पांच तरीके

  • आकर्षक प्रोफाइल बना कर लोगों को फंसाते हैं ठग

  • लोगों से करते हैं आत्मीय बातचीत

  • पैसे ऐंठने के लिए किसी परेशानी का करते हैं जिक्र

  • भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल

  • आत्मीय बातचीत के खुलासे की धमकी देकर भी ऐंठते हैं पैसे

इस तरह से बरतें एहतियात

  • अनजान से ऑनलाइन बात करते समय बरतें सावधानी

  • वित्तीय जानकारी साझा करने या पैसे देने से बचें

  • अजनबी लोगों से निजी तस्वीरें साझा न करें

  • चैट में शब्दों के व्याकरण व हिज्जे पर ध्यान दें, ठगों की अमूमन अंग्रेजी अशुद्ध होती है

  • संदेह होने पर परिवार या किसी मित्र से जरूर इस बात को साझा करें

  • ठगी का शिकार होने पर प्रियजन व कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संपर्क करें.

Online Romance Side Effects : दुनिया डिजिटल हो गई है और हमारे काम ऑनलाइन. ऑनलाइन एक्टिविटी के कई फायदे हैं, तो नुकसान भी काफी हैं. इस सुविधा का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने की भी जरूरत है. सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत से ऐसे लोग हैं, जो किसी को अपना दिल दे बैठते हैं या उन्हें किसी से ज्यादा लगाव हो जाता है. फिर यह सिलसिला लंबे समय तक चलता है, चैटिंग शुरू होती है, पर कई बार लोग ठगी के शिकार हो जाते हैं.

Also Read: Tips and Tricks: अपने स्मार्टफोन से खींचे DSLR जैसी तस्वीरें, ये हैं आसान टिप्स एंड ट्रिक्स

इसके चक्कर में ठगी के शिकार भी हो रहे हैं लोग

डिजिटल दुनिया में भले ही यह ऑनलाइन रोमांस और दोस्ती हासिल करने का आसान तरीका बन गया हो, लेकिन इसके जाल में फंसकर बहुत से लोगों की जिंदगियां भी तबाह हो रही हैं. लोग इसके चक्कर में ठगी के शिकार भी बनाये जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर प्रसारित शो ‘द टिंडर स्विंडलर’ में दिखाया गया है कि किस तरह कुख्यात ठग ने डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ पर खुद को एक अमीर हीरा कारोबारी बताकर कई महिलाओं को अपने प्यार के झाल में फंसाया था और उनसे लाखों डॉलर ठगे थे. विशेषज्ञों ने इस तरह की ठगी से बचने का तरीका भी सुझाया है.

क्या कहते हैं आंकड़े ?

अमेरिका की संघीय व्यापार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2022 में 70,000 अमेरिकी ऑनलाइन रोमांस से जुड़ी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं. उनसे कुल 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि ठगी गई. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की शिकायतें डेटिंग ऐप पर ज्यादा मिल रही हैं. इस ऐप पर धोखाधड़ी करने वाले अपराधी भावनात्मक रूप से कमजोर लोगों का पहले भरोसा जीतते हैं और फिर उन्हें धोखा देते हैं. कोविड महामारी के बाद अपने आदर्श साथी को खोजने के लिए अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में डेटिंग ऐप का इस्तेमाल काफी बढ़ा है. इस ऐप के जरिये एक-दूसरे से बातचीत करना सुविधाजनक हो गया है. हालांकि, इसकी वजह से ऑनलाइन रोमांस से जुड़े धोखाधड़ी के मामले भी बढ़े हैं. ठग फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और पैसे ऐंठने के लिए किसी झूठी तत्काल आवश्यकता का हवाला देते हैं.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं?

दुनियाभर में ऐसे मामलों में 40 फीसदी की वृद्धि

विशेषज्ञों का मानना है कि वर्चुअल चैट्स और वीडियो कॉलिंग के जरिये मुलाकातों ने अपराधियों के लिए नये-नये रास्ते खोले हैं. यदि पिछले कुछ सालों में कुछ सबसे बड़े घोटालों को देखा जाये, तो उसमें रोमांस स्कैम शामिल है. दुनिया में अकेलेपन, अनिश्चितता और घबराहट ने लोगों को बहुत कमजोर कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल में ऐसे मामलों में 40% की वृद्धि हुई है.

विशेषज्ञ बोले- ठग बनाते हैं मनोवैज्ञानिक रणनीति

आर्लिंगटन स्थित टेक्सास विवि के सहायक प्रोफेसर फांगझोउ वांग का मानना है कि ऐसे मामलों में अपराधी मनोवैज्ञानिक रणनीति बनाते हैं. लोगों से गोपनीय जानकारी हासिल करते हैं. फिर ऑनलाइन सोशल इंजीनियरिंग तकनीक के माध्यम से लोगों को ठगते हैं. ऑनलाइन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते समय अजनबियों से बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. अजनबियों से अपनी वित्तीय जानकारी साझा करने या उन्हें पैसे देने से बचना चाहिए. अजनबियों से अपनी निजी तस्वीरें साझा नहीं करनी चाहिए.

Also Read: iPhone 15 Series: खरीदने से पहले जान लीजिए क्या खास है Apple के स्मार्टफोन्स में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें