23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhai Dooj पर प्यारी बहना को गिफ्ट करें शानदार स्मार्टफोन, 15 हजार से कम में बन जाएगी बात

Bhai Dooj Gift: हम आपको बताते हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में आनेवाले दमदार स्मार्टफोन्स के बारे में, जो आपको ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे.

Bhai Dooj पर बहन को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. हम आपको बताते हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में आनेवाले दमदार स्मार्टफोन्स के बारे में, जो आपको ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर डिस्काउंट के साथ मिल जाएंगे.

Vivo T3x
वीवो के फोन फोटोग्राफी और वीडियो के लिए बड़े पसंद किये जाते हैं. ऐसे में यह फोन भाई दूज के गिफ्ट के तौर पर आपके काम का हो सकता है. वीवो का यह फोन 50MP + 2MP बैक कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी टाइप डिस्प्ले मिलती है. Amazon और Flipkart पर यह डिस्काउंट के साथ मिल सकता है.

Samsung Galaxy M15
सैमसंग गैलेक्सी का यह स्मार्टफोन गिफ्टिंग के लिए चुना जा सकता है. यह फोन बजट में भी आयेगा और इसके फीचर्स भी दमदार हैं. इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, फोटो-वीडियोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. ई-कॉमर्स साइट प्लैटफॉर्म अमेजन से इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

HMD Crest 5G
नोकिया की प्रोमोटर कंपनी का यह स्मार्टफोन 15 हजार से कम में आपको मिल जाएगा. डिवाइस में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और एक 2MP का सेकेंडरी मिलेगा. वहीं, फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी.

Realme NARZO 70x
राउंड शेप कैमरा मॉड्यूल वाला यह फोन अमेजन पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है. इसके अलावा, फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Realme Narzo 70x 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रॉसेसर दिया गया है. फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है.

Redmi 13 5G
रेडमी 13 5G स्मार्टफोन का क्लासी लुक आपको पसंद आ सकता है. इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 108MP Samsung ISOCELL मेन सेंसर दिया गया है, वहीं रियर कैमरा सेटअप में 2MP मैक्रो लेंस भी शामिल है. यह फोन 13MP Selfie camera सपोर्ट करता है. इसका 6GB+128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिल रहे हैं. अपने प्राइस रेंज में यह फोन खूबियों के मामले में आपको खुश कर सकता है.

20 हजार से सस्ता यह Samsung स्मार्टफोन करेगा OnePlus की छुट्टी, भर-भर कर मिले फीचर्स

Best Smartphones To Buy Under Rs 35000: 35 हजार रुपये के बजट में धूम मचा रहे ये स्मार्टफोन

Lava Agni 3 Launch Review: कम दाम में आया दो डिस्प्ले वाला फोन, ये फीचर्स भी खास

Apple ला रही सस्ता iPhone, इस पॉपुलर मॉडल जैसा होगा डिजाइन, कीमत बस…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें