Bhavish Aggarwal vs Kunal Kamra: ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा के बीच कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के बाद की सेवाओं और गुणवत्ता को लेकर रविवार को ‘एक्स’ पर छिड़ा वाकयुद्ध अब अगले लेवल पर पहुंच गया है.
CCPA ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
मामले में लेटेस्ट अपडेट यह है कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को उपभोक्ता अधिकारों के कथित उल्लंघन, भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की आफ्टर सेल्स सर्विस पर छिड़ा घमासान
कंपनी ने कहा कि उसे 15 दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. यह नोटिस ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल और कुणाल कामरा के बीच रविवार को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री के बाद की सेवाओं और गुणवत्ता को लेकर छिड़े वाकयुद्ध के बाद आया है.
क्या है पूरा मामला?
घटनाओं का यह सिलसिला तब शुरू हुआ, जब कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्स पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उपभोक्ता मंत्रालय को टैग करते हुए ओला इलेक्ट्रिक की एस1 सीरीज के ईवी स्कूटरों की परफॉर्मेंस पर टिप्पणी की. उन्होंने यूजर्स से कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव साझा करने के लिए भी कहा. इस पर ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में कुणाल को यह कहते हुए अपनी टीम में शामिल होने का प्रस्ताव दिया कि उनके कॉमेडी की दुकान ठीक नहीं चल रही है.
OLA Maps पर उठे सवाल, MapmyIndia ने डेटा कॉपी करने का लगाया आरोप!
OATS और BET को लेकर OLA के भाविश और Bajaj के राजीव के बीच छिड़ी जुबानी जंग