Bihar Floor Test: बिहार के राजनीतिक (Bihar Politics) गलियारों में आज बड़ी गहमा-गहमी है. आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार की अग्नि परीक्षा होनी है. जी हां, आज एनडीए (NDA) की नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को अपनी सरकार बचाने के लिए आज सदन में विश्वास मत पेश करना है. वहीं, राजद (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ‘खेला’ होने की बात कह चुके हैं. उनकी पूरी कोशिश होगी कि नीतीश सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाये और उनकी सरकार अल्पमत में आकर गिर जाए. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजग पक्ष (NDA) और विपक्षी इंडी अलायंस (INDI Alliance) के नेता विधानसभा पहुंच चुके हैं.
सोशल मीडिया में क्या ट्रेंड कर रहा है?
सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले, बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी पटना में बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचने पर पक्ष-विपक्ष के विधायक अपने-अपने अंदाज में जीत का दावा कर रहे हैं. इधर सोशल मीडिया में भी बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी गहमागहमी है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #BiharFloorTest, #BiharPoliticalCrisis, #TejashwiYadav, #NitishKumar जैसे टॉपिक्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. सरकार और विपक्ष, दोनों तरफ के समर्थक वर्तमान राजनीतिक हालात पर पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं. कई लोग तो इस पूरे घटनाक्रम पर मजे भी लेते नजर आ रहे हैं. आइए डालें एक नजर-
Also Read: Bihar Floor Test: अविश्वास प्रस्ताव से पहले समझें बिहार विधानसभा में सीटों का अंकगणित
कॉन्फिडेंस तो देखो बंदे की 🔥#BiharFloorTest #BiharPolitics#तेजस्वी_ज़रूरी_है#NitishKumar@PriyanshuVoice@PratikVoiceObcpic.twitter.com/qU344TohSx
— नितेश शुक्ला गर्गवंशम् (@Niteshshukla51) February 12, 2024
विधानसभा पहुँचने पर सबसे पहला अभिवादन मंत्री श्री सन्तोष मांझी ने किया है। इनके पास 4 MLAs हैं।
— Anshu Yadav अंशु यादव انشو یادو (@anshuyadavrjd) February 12, 2024
मांझी साहब बिहार को बैतरणी पार करवाएंगे।#तेजस्वी_ज़रूरी_है #BiharFloorTest #TejashwiYadav #BiharPoliticalCrisis pic.twitter.com/AVLIdTcVG6
Ah, Bihar politics, the unsolvable puzzle that refuses to be ignored! Just when you think you've figured it out, a new twist emerges. It's like trying to unravel a mystery wrapped in an enigma, sprinkled with a dash of unpredictability😅#BiharPoliticalCrisis #BiharFloorTest pic.twitter.com/1qpQh8cUC1
— Komal (@kmlpaulkmlx) February 12, 2024
तुम्हारे पीठ पर गदा चलाना पड़ रहा है… नीतिश कुमार से जब बोले लालू यादव…#BiharPoliticalCrisis #BiharPolitics #BiharNews #Biharpoltics #laluYadav #NitishKumar pic.twitter.com/jdhCjH5NPY
— News Muni (@newswalemuni) February 12, 2024
Tejashwi Yadav giving Tough times to BJP & JDU in Bihar 🔥
— Veena Jain (@DrJain21) February 10, 2024
Many JDU MLAs are in contact with Tejashwi Yadav, Nitish Kumar facing huge anti incumbency, they want to switch the side.
Anything can happen in Floor test 🔥#Bihar #Tejashwiyadav #NitishKumar #AmitShah #Patna #CAA… pic.twitter.com/RUJDcwzjRG
Everyone is busy with Tejashwi Yadav ahead of Bihar Floor Test!
— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) February 12, 2024
Meanwhile Nitish and Amit Shah:#BiharFloorTest
#TejashwiYadav pic.twitter.com/s046nCkY4a