बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई से पैसे ट्रांसफर, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare: झारखंड में JSSC CGL परीक्षा के दौरान समूचे झारखंड में राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है. इंटरनेट बंद होने से कई जरूरी काम प्रभावित होते हैं. इन्हीं में से एक है यूपीआई पेमेंट करना. हम आपको बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते हैं.
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare | Internet Down | JSSC CGL Exam : झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन (जेएसएससी , JSSC) की ओर से आयोजित होने वाली कॉमन ग्रैजुएट लेवल (सीजीएल , CGL) परीक्षा से पहले झारखंड सरकार ने इंटरनेट सेवा ठप करने का आदेश दिया है. इस परीक्षा को फ्री, फेयर और ट्रांसपेरेंट ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सरकार ने परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवा को बाधित करने का फैसला किया. JSSC CGL परीक्षा के दौरान समूचे झारखंड के सभी 24 जिलों में 2 दिन (21 और 22 सितंबर को) इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी. हम और आप जानते हैं कि इंटरनेट बंद होने से कई तरह के जरूरी काम प्रभावित होते हैं. इन्हीं में से एक है यूपीआई पेमेंट करना. हम आपको बताते हैं कि आप बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते हैं.
क्या बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
आपके फोन में अगर इंटरनेट नहीं है, तो भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. UPI123Pay का इस्तेमाल करके यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है. बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट करने के लिए ध्यान रहे कि आपके फोन में USSD सर्विस एक्टिव हो और आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त राशि हो. ख्याल रहे कि बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट की सीमा ₹2000 प्रति लेनदेन और ₹10000 प्रति दिन की है.
बिना इंटरनेट के कैसे करें यूपीआई पेमेंट?
सबसे पहले अपने फोन पर 99# डायल करें
अब आपको 1 ऑप्शन सेलेक्ट करना है, जिसका अर्थ है- पैसे भेजें
इसके बाद आपको लेनदेन के टाइप को सेलेक्ट करना है
अब जिस यूपीआई आईडी पर पैसे भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी, फोन नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है
इसके बाद जितनी पेमेंट भेजनी है, वह राशि दर्ज करें
अब आपको अपना UPI पिन डालना है
इसके बाद Send पर टैप कर देना है.
Google Maps बचाएगा Traffic Challan से, ऐसे करें इस्तेमाल
आपके Gmail अकाउंट में कोई नहीं लगा पाएगा सेंध, ऐसे ऑन करें 2FA