14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bitcoin Vs JioCoin: बिटकॉइन या मुकेश अंबानी का जियोकॉइन? जानिए कौन सा है आपके लिए फायदेमंद

Bitcoin Vs JioCoin: बिटकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में सबसे मजबूत मुद्रा के रूप में उभरा है, वहीं रिलायंस जियो ने पॉलिगॉन लैब्स के साथ साझेदारी कर क्रिप्टो के क्षेत्र में कदम रखा है.

Bitcoin Vs JioCoin: क्या आप क्रिप्टोकरेन्सी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं? हम आपको बिटकॉइन और जियो कॉइन के बारे में जानकारी देंगे. वर्तमान में बिटकॉइन क्रिप्टो दुनिया में सबसे मजबूत मुद्रा के रूप में उभरा है, वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पॉलिगॉन लैब्स के साथ साझेदारी कर क्रिप्टोकरेंसी क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी ने जियोकॉइन नामक एक ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन पेश किया है, जो भारत में डिजिटल लेन-देन को क्रांतिकारी रूप से बदलने का वादा करता है. यह पहल रिलायंस की क्रिप्टोकरेंसी में पहली बड़ी शुरुआत है.

बिटकॉइन क्या है?

बिटकॉइन एक वर्चुअल मुद्रा है, जो डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद लगातार बढ़ रही है. 6 नवंबर 2024 को अमेरिकी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बिटकॉइन की कीमत में तेजी आयी. वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 91,05,605 रुपये है.

बिटकॉइन खरीदने के लिए एक बड़ी राशि का निवेश करना पड़ता है. यह ध्यान में रखना महत्वपूर्ण है कि क्रिप्टोकरेंसी जितनी तेजी से बढ़ती है, उतनी ही तेजी से गिर भी सकती है. भारत में क्रिप्टो से होने वाली आय पर 30 प्रतिशत टैक्स, 4 प्रतिशत सेस और 1 प्रतिशत टीडीएस लागू होता है. इस तरह आपकी आय का 35 प्रतिशत हिस्सा टैक्स के रूप में कट जाएगा.

Jio Coin क्या है?

हाल ही में रिपोर्ट्स के अनुसार, Jio Coins कुछ Jio प्लैटफाॅर्मों पर दिखाई देने लगे हैं. Jio Coin को एक ब्लॉकचेन-आधारित रिवॉर्ड टोकन के रूप में पेश किया गया है. ये टोकन Jio के विभिन्न ऐप्स और सेवाओं, जैसे MyJio और JioCinema, के साथ इंटरैक्शन करके कमाये जा सकते हैं. इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि इन टोकन को JioSphere ब्राउजर का उपयोग करके इंटरनेट ब्राउज करके भी कमाया जा सकता है. फिलहाल, इन टोकन को यूजर्स के Polygon वॉलेट्स में स्टोर किया जा रहा है, लेकिन अभी इन्हें ट्रांसफर या बेचा नहीं जा सकता है.

जियोकॉइन कमाने का तरीका

वर्तमान में, जियो कॉइन खरीदने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं है. इसको कमाने के लिए यूजर्स को जियोस्पीयर ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा. इच्छुक लोग अपने Android या iOS डिवाइस पर जियोस्पीयर ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं. जियोकॉइन कमाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को जियोकॉइन प्रोग्राम में साइन-अप करना होगा. यह प्रक्रिया जियोस्पीयर ऐप के प्रोफाइल सेक्शन के जरिए पूरी की जा सकती है. फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें और जियो कॉइन वॉलेट ऑप्शन का चयन करें. लॉग इन करने के बाद, यूजर्स टोकन कमाना शुरू कर सकते हैं.

कौन सा है फायदेमंद?

जहां बिटकॉइन को एक महंगा निवेश माना जाता है, वहीं जियो कॉइन को बेहद सस्ता या लगभग मुफ्त कहा जा सकता है. जियो कॉइन को जियो यूजर्स को बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाएगा. साथ ही, Jiosphere ब्राउजर का उपयोग करने पर भी धीरे-धीरे रिवॉर्ड्स के तौर पर जियो कॉइन अर्जित किये जा सकते हैं. खास बात यह है कि ये फ्री जियो कॉइन, ऐप के जरिए प्रदान किये गए Polygon वॉलेट में जमा किये जाएंगे. इस वर्चुअल कॉइन की आधिकारिक कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. बिटकॉइन की सफलता को देखते हुए, लोग कयास लगा रहे हैं कि यह भविष्य में लोगों को करोड़पति बना सकता है. लेकिन रिलायंस ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है.

JioCoin: जियो यूजर्स को मिल रहा जियोकॉइन, जानें क्या है Jio Coin और कैसे इसे मुफ्त में पाएं

Jio के सबसे सस्ते रीचार्ज में काफी कुछ बदल गया, TRAI के फैसले का असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें