Bizarre News: स्किटिंग रोबोट की वीडियो वायरल, लोगों ने बताया इसे CGI रोबोट

Bizarre News: एक्स पर एक बंदे ने स्किटिंग रोबोट की वीडियो शेयर की है, जिसको लेकर लोग इसे CGI रोबोट बता रहे हैं. कई लोग तो इसे एआई द्वारा तैयार रोबोट बता रहे हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | May 15, 2024 12:02 PM
an image

Bizarre News: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह कोई नहीं बता सकता. सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब चीज वायरल होते रहता है. इसी बीच अब एक बंदे ने टेस्ला स्किटिंग रोबोट की वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर एक चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस वायरल स्किटिंग रोबोटिक वीडियो की खास बात यह है कि जिस यूजर द्वारा इसे शेयर किया गया है, वह इसे टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट बता रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को @MuskUniverse420 यूजर आईडी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर शेयर किया है.

आप इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से एक रोबोट बर्फ पर स्किट कर रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है कि ” टेस्ला ऑप्टिमस रोबोट स्नोबोर्ड सीख रहा है, अपनी नौकरी के बारे में भूल जाओ…
एआई आपके शौक के लिए आगे आ रहा है.”

लोग इस वायरल वीडियो के लेकर तरह – तरह की कॉमेंट कर रहे हैं. इसी बीच कई ऐसै यूजर्स हैं, जो इस वीडियो को लेकर क्लैम कर रहे है कि यह CGI द्वारा निर्मित है. मतलब इस वीडियो को कम्पयूटर जेनरेटेड इमेज द्वारा तैयार किया गया है. वहीं कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि इसे एआई द्वारा तैयार किया है.

Also Read: Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रोबोट का डांस, लोग बता रहे इसे अपना फ्यूचर फ्रेंड

Exit mobile version