70900 रुपये में iPhone 16, Black Friday Sale की ये डील नहीं कर पाएंगे मिस

Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खासियत है Apple के शानदार प्रॉडक्ट्स और वह भी कम कीमत पर.

By Rajeev Kumar | November 29, 2024 6:57 AM

Black Friday Sale: रिलायंस डिजिटल, ब्लैक फ्राइडे सेल लेकर आया है. 28 नवंबर से शुरू होकर 2 दिसंबर 2024 तक रिलायंस डिजिटल, मायजियो स्टोर्स और रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर ग्राहक को स्मार्टफोन, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर ढेरों ऑफर मिलेंगे. इस साल की इस महासेल में ग्राहकों को ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और वनकार्ड के चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी. फाइनेंस पार्टनर बजाज फिनसर्व और IDFC फर्स्ट बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेने वालों उपभोक्ताओं को 22,500 रुपये तक के कैशबैक भी मिलेंगे.

Apple प्रॉडक्ट्स पर बड़ी डील्स

रिलायंस डिजिटल की ब्लैक फ्राइडे सेल की खासियत है Apple के शानदार प्रॉडक्ट्स और वह भी कम कीमत पर. सेल के दौरान iPhone 16 को मात्र 70900 रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीदा जा सकता है. iPads 1371 रुपये प्रति महीने की किश्त पर उपलब्ध हैं. रिलायंस डिजिटल स्टोर से Apple Watch खरीद कर वॉक करने पर पॉइंट्स मिलेंगे और वांछित पॉइंट्स को भुनाकर Apple Watch मुफ्त में भी हो सकती है. साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 25000 रुपये तक की छूट के साथ साथ 8995 रुपये की कीमत वाला Philips Air Fryer मात्र 1999 रुपये में मिलेगा.

Buy More Save More Offer

छात्रों और युवाओं के लिए भी इस महासेल में कई ऑफर हैं. बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप मात्र ₹46,990 से शुरू हो रहा है. लैपटॉप और मोबाइल पर भी छूट मिल रही है. OLED स्मार्ट टीवी पर 26000 रुपये तक की छूट पाएं. छोटे और घरेलू उपकरणों पर ‘बाय मोर, सेव मोर’ ऑफर चल रहा है. ग्राहक इस का लाभ उठाकर घर और रसोई को बेहतर बना सकते हैं. ऑफर के तहत 1 खरीद पर 5% छूट, 2 खरीद पर 10% और 3 या उससे ज्यादा खरीद पर 15% की छूट के साथ आकर्षक डिस्काउंट भी मिलेगा.

Samsung Galaxy A14 से लेकर iPhone 15 Pro Max तक, Black Friday Sale लाया शाानदार डील्स, न करें मिस

Next Article

Exit mobile version