20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk के रॉकेट से भी तेज भागेगा Internet! बस फोन में कर लें ये Setting

Tech Tips: इंटरनेट की स्लो स्पीड ने कभी न कभी आपको जरूर परेशान किया होगा, इसको लेकर आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको इस प्रॉब्लम से छुटकारा मिल जाएगा.

Boost Internet Speed: आपमें से कई लोगों ने स्लो इंटरनेट प्रॉब्लम का सामना जरूर किया होगा. आज के समय में इंटरनेट न हो तो सारा काम जैसे ठप पड़ जाता है. आज हर जगह इंटरनेट की जरूरत है. हम 5G का इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में हमें इंटरनेट स्पीड को लेकर दिक्कत हो रही है तो ये सोचने वाली बात है, ऐसे में हम आपको एक शानदार ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने फोन में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.

अगर फोन में इंटरनेट न काम करें तो सबसे पहला तरीका यही होता है कि आप अपने मोबाइल डाटा को एक बार बंद करके फिर से चालू कर लें.

तरीका-1 : Airplane Mode करें ऑन

अगर बात न बनी तो आपको डाटा की स्पीड बढ़ाने के लिए Airplane Mode को ऑन करना होगा, फिर कुछ सेकेंड बाद उसे बंद कर देना होगा. इस प्रोसेस से मोबाइल नेटवर्क रीसेट हो जाएगा और इंटरनेट कनेक्शन भी ठीक हो जाएगा.

तरीका – 2 : Mobile Network को करें ऑटो सेट

इंटरनेट डेटा स्पीड बढ़ाने के लिए आप अपने फोन के मोबाइल नेटवर्क को Auto Mode में सेट कर सकते है. जिसके बाद आपके मोबाइल में सिम के अनुसार 2जी, 3जी के साथ 4G नेटवर्क भी सपोर्ट करने लगेगा. इससे आपका इंटरनेट जबरदस्त स्पीड से चलने लगेगा. इसके लिए आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना होगा, फिर मोबाइल डाटा सेक्शन पर जाकर 2जी/3जी/4जी के Auto Enabled ऑप्शन को ऑन कर देना होगा.

Google Internet Safety: इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए आप भी माने गूगल की यह सलाह, ये टिप्स आएंगे काम

तरीका – 3 : Phone को करें Restart

अगर फिर भी बात न बनी तो आप अपने फोन को रिस्टार्ट कर सकते है. इससे फोन का नेटवर्किंग सिस्टम अपने आप ही रिफ्रेश जाएगा और इंटरनेट स्पीड सही से काम करने लगेगा. एक और बात आपको जाननी चाहिए- कई बार फोन की सफाई न करने से उसमें धूल का मलबा जमा हो जाता है जो सिम ट्रे तक पहुंच जाता है, ऐसे में आपको एक बार अपने सिम कार्ड को भी साफ कर लेना चाहिए. जिससे सिम नेटवर्क का एक्सेस सही से मिल पाए

तरीका – 4 : Network Access Points में करे रीसेट

बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी पाने के लिए आपके लिए ये तरीका सबसे बेस्ट हो सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Setting को ओपन करना होगा फिर नेटवर्क पर जाकर Network Provider ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद Access Point Names वाले ऑप्शन को चेक कर उसपर टैप कर देना होगा. इतना करने के बाद ऊपर में दाहिने तरह 3 डॉट वाले आइकान पर क्लिक कर Reset Access Points ऑप्शन को चूज कर लेना होगा और बस फिर अपने मोबाइल को एक बार रिस्टार्ट कर लेना होगा.

इस तरीके से आप अपने इंटरनेट के स्पीड को बढ़ा सकते हैं. आगे भी इससे रिलेटेड फॉलो-अप स्टोरी हम पब्लिश करते रहेंगे. बने रहिए प्रभात खबर के साथ.

Also read – चीन ने लॉन्च किया दुनिया का फास्टेस्ट इंटरनेट, 1 सेकंड में डाउनलोड होंगी 150 मूवीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें