18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

282 रुपये में घर लाएं Vivo का यह धांसू फोन, खूबियां खुश कर देंगी

Vivo के किफायती फोन पर फ्लिपकार्ट तगड़ा ऑफर पेश किया है. यह फोन है Vivo Y18i. इस फोन की कीमत और ऑफर्स से पहले आइए जान लेते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स-

Vivo Mobile EMI Offer: नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते तो हैं और बजट कम है, तो हम आपके लिए लाये हैं कमाल की डील. वीवो के किफायती फोन पर फ्लिपकार्ट तगड़ा ऑफर पेश किया है. यह फोन है Vivo Y18i. इस फोन की कीमत और ऑफर्स से पहले आइए जान लेते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की डीटेल्स-

Vivo Y18i का Display कैसा है?

Vivo Y18i स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका रेजॉल्यूशन 1612 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है.

Vivo Y18i का Processor कितना दमदार है?

वीवो का यह बजट स्मार्टफोन UNISCO T612 प्रॉसेसर पर काम करता है.

Vivo Y18I Specifications
282 रुपये में घर लाएं vivo का यह धांसू फोन, खूबियां खुश कर देंगी 2

Vivo Y18i की Camera क्वॉलिटी कैसी है?

Vivo Y18i फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें पहला कैमरा 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 0.08MP का लेंस मौजूद है. सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वाय18आई में 5MP का कैमरा मिलता है.

Vivo Y18i की Battery कैसी है?

वीवो का यह किफायती मोबाइल फोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है.

Vivo Y18i के कनेक्टिविटी फीचर्स कैसे हैं?

Vivo का यह किफायती स्मार्टफोन ड्यूल सिम, 4जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से लैस है.

Vivo Y18i Price & Offers

वीवो वाय18आई स्मार्टफोन के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वीवो वाय18आई स्मार्टफोन पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है और इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से 282 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है.

5G Smartphone Under 10000: 48MP कैमरा 8GB रैम वाला धाकड़ फोन, यहां जान लीजिए सभी खूबियां

Best 5G Smartphones Under 10000: 10 हजार से सस्ते तगड़े फीचर्स वाले 5G फोन्स की लिस्ट देखें

Budget Smartphones: 10 हजार से कम में मिल रहे टॉप ब्रांड के ये 5G फोन्स, जानें खासियत

Smartphones Under 10000: 10 हजार से कम कीमत वाले टॉप ब्रांड्स के ये हैंडसेट्स हैं पैसा वसूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें