23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL 5G: बीएसएनएल की घर वापसी, बढ़ेगी JIO-Airtel की टेंशन, खबर पढ़कर खुश हो जाएंगे आप

BSNL 5G: अगर आप भी एक बीएसएनएल यूजर हैं और इसके 5G हाई स्पीड डेटा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. पब्लिक टेलीकॉम कंपनी अपने 5जी सर्विसेस का ट्रायल करने जा रही है, जिसके तहत सबसे पहले इन लोकेशन पर रह रहे लोगों को इसका फायदा मिलने वाला है.

BSNL 5G: जब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ को बढ़ाया है, मानो जैसे BSNL की घर वापसी हो गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि BSNL ही एक मात्र टेलीकॉम कंपनी है जो अपने टैरिफ को अभी तक नहीं बढ़ाया है. बीएसएनएल कंपनी अभी सिर्फ इसलिए जियो, एयरटेल और वीआई से मार खा जा रही है, क्योंकि अभी इसके पास 5जी सर्विसेस मौजूद नहीं है. इन सब के बीच BSNL को एक गजब की डील मिली है, जिसके कारण प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ने वाली है.

5G सर्विस पर पूरा जोर, सस्ते में मिलेगा हाई स्पीड डेटा

दरअसल बीएसएनएल कंपनी के मोबाइल टावर का इस्तेमाल करके 5G सर्विस ऑफर की जाएगी. साथ ही मोबाइल यूजर्स को सस्ता में हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग भी मिलने की उम्मीद है. इसके लिए कंपनी ने ट्रॉयल सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ट्रायल कंपनी की तरफ से एक से तीन महीने के अंदर शुरू की जा सकती है. 5जी ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल किया जाना है. बीएसएनएल के 5G ट्रायल को सबसे पहले दिल्ली, बैंग्लोर और चेन्नई जैसे लोकेशन पर टेस्टिंग की जाएगी.

इन खास लोकेशन पर सबसे पहले की जाएगी BSNL 5G सर्विस की टेस्टिंग

  1. आईआईटी – दिल्ली
  2. जेएनयू कैंपस – दिल्ली
  3. कनॉट प्लेस – दिल्ली
  4. संचार भवन – दिल्ली
  5. सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर
  6. आईआईटी – हैदराबाद
  7. सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम
  8. इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली

टीसीएस सहित इन कंपनियों का मिल रहा सपोर्ट

वॉइस ऑफ इंडियन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) की रिपोर्ट के अनुसार पब्लिक टेलीकॉम कंपनी 5G ट्रायल को पब्लिक यूज के लिए देने के लिए तैयार है. यह स्वदेसी टेलिकॉम कंपनियों के ग्रुप इंडस्ट्री है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी, तेजस नेटवर्क, वीएनएल, यूनाइटेड टेलिकॉम, कोरल टेलिकॉम और एचएफसीएल शामिल हैं. यह ग्रुप इंडस्ट्री बीएसएनएल नेटवर्क का यूज करके 5G ट्रायल करने जा रही है. आपको जानकारी के लिए बताते चलें कि सरकार ने बीएसएनएल को 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किए हैं. इस स्पेक्ट्रम की मदद से बीएसएनएल देशभर में 4G और 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगी.

BSNL यूजर्स की मौज! 797 रुपये में मिल रहा 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी, 4G डेटा FREE

Ratan Tata की कंपनी रोकेगी Mukesh Ambani की JIO का विजय रथ, Airtel भी टेंशन में

BSNL यूजर्स के लिए काम की खबर, 397 रुपये में मिल रहा 150 दिनों की वैलिडिटी और साथ में डेली 4G डेटा FREE

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें