23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL 5G की कब होगी शुरुआत? टेलीकॉम मिनिस्टर ने बता दी तारीख

BSNL 5G और 4G तकनीक के साथ तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी ने घरेलू स्तर पर विकसित 4जी तकनीक का उपयोग कर जून 2025 तक 5जी सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

BSNL 5G: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) तेजी से अपने नेटवर्क को 4जी और 5जी में बदलने में लगी है. ग्राहकों को भी बीएसएनएल की 5जी सर्विस का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इस पर बड़ा अपडेट दिया है. सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अगले साल मई तक एक लाख बेस स्टेशनों के जरिए देश में विकसित 4जी तकनीक को लागू करने का काम पूरा कर लेगी.

जून 2025 तक 5जी नेटवर्क पर चली जाएगी कंपनी

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि कंपनी इसके बाद जून 2025 तक 5जी नेटवर्क पर चली जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच में कहा कि भारत 4जी में दुनिया के नक्शे-कदम पर चला, 5जी में दुनिया के साथ चल रहा है और 6जी तकनीक में दुनिया का नेतृत्व करेगा.

अगले साल अप्रैल-मई तक एक लाख साइट की योजना

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं कि सरकारी कंपनी किसी और के उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगी. सिंधिया ने कहा, अब हमारे पास एक प्रमुख और एक रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क है, जो पूरी तरह से काम कर रहा है. हमारे पास अगले साल अप्रैल-मई तक एक लाख साइट की योजना है. हमने कल तक 38,300 साइट शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा, हम अपना खुद का 4जी नेटवर्क शुरू करने जा रहे हैं, जो जून 2025 तक 5जी पर चला जाएगा. हम ऐसा करने वाले दुनिया के छठे देश होंगे.

देश की 80 प्रतिशत आबादी के लिए 5जी सेवा उपलब्ध

बीएसएनएल सरकारी कंपनी सी-डॉट और घरेलू आईटी कंपनी टीसीएस के गठजोड़ द्वारा विकसित 4जी तकनीक का उपयोग कर रही है. सिंधिया ने कहा कि भारत ने 22 महीनों में 4.5 लाख टावरों की स्थापना के साथ दुनिया में सबसे तेजी से 5जी तकनीक को लागू किया और देश की 80 प्रतिशत आबादी के लिए यह सेवा उपलब्ध है.

BSNL Tariff Hike पर आया बड़ा अपडेट, Jio – Airtel वाली गलती नहीं करेगी सरकारी टेलीकॉम कंपनी

BSNL Sixer Plan: 105 दिनों तक रोजाना 2GB डेटा और बहुत कुछ, देखें सस्ते रीचार्ज प्लान के फायदे

5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल

BSNL Good News: बीएसएनएल यूजर्स को चूना लगाना आसान नहीं, हो गया तगड़ा इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें