BSNL Free Data Offer: 425 दिनों की वैलिडिटी, 850GB डेटा, यूजर्स की मौज
BSNL Free Data Offer: यह ऑफर 16 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा, जिससे ग्राहकों को 60 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी.
BSNL Free Data Offer: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने प्रमोशनल ऑफर के तहत चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स में अतिरिक्त वैलिडिटी और डेटा प्रदान करने की घोषणा की है. BSNL ने नये साल के अवसर पर 2,399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी ऑफर की है, जबकि सामान्य रूप से इसकी वैलिडिटी 365 दिन होती है. यह ऑफर 16 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा, जिससे ग्राहकों को 60 दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. BSNL ने यह कदम अपने यूजर बेस को बढ़ाने और नये ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए उठाया है.
2,399 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान के फायदे
BSNL ने अपने प्रमोशनल स्कीम के तहत 2,399 रुपये के प्रीपेड प्लान में 425 दिन की वैलिडिटी, 2GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन ऑफर किये हैं. इसके अलावा, प्लान की अतिरिक्त वैलिडिटी बढ़ने के कारण ग्राहक अब 730GB की बजाय 850GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, यानी 120GB ज्यादा डेटा मिलेगा. BSNL का लक्ष्य अपने लॉन्ग-टर्म ग्राहकों को आकर्षित करना और नये यूजर्स को जोड़ने के लिए अपनी पेशकशों को सुधारना है. पिछले कुछ महीनों में BSNL के यूजर बेस में वृद्धि देखी गई है, खासकर जुलाई और अक्टूबर 2024 के बीच.
बीएसएनएल के प्रोमोशनल ऑफर्स
बीएसएनएल ने कस्टमर्स को लुभाने के लिए पहले भी प्रमोशनल ऑफर पेश किये हैं. जैसे कि हाल ही में अपनी नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस को FTTH सब्सक्राइबर्स के लिए लॉन्च किया था. इस सर्विस के तहत, यूजर्स बिना अतिरिक्त शुल्क के बीएसएनएल वाई-फाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट हो सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी ने IFT TV नामक नयी फाइबर-बेस्ड लाइव टीवी स्ट्रीमिंग सर्विस भी लॉन्च की है, जिसमें 500 से अधिक चैनल और डेटा ग्राहकों को दिया जा रहा है, ताकि वे बिना रुकावट एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकें.
BSNL Recharge: इस प्लान ने उड़ाये Jio – Airtel के होश, 3 रुपये से कम खर्च पर 300 दिनों की वैलिडिटी
SIM Card जिंदा रखने के लिए ये वाला रीचार्ज है परफेक्ट, फायदे जानकर मान जाएंगे
2024 में खरीदो और पाओ 2025 की टेंशन से छुटकारा, एयरटेल के एक साल की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान्स