1 महीने का अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री, ऑफर 31 दिसंबर तक
BSNL Free Internet: बीएसएनएल अपने फाइबर बेसिक नियो और फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट ऑफर कर रहा है.
BSNL Free Internet: बीएसएनएल अपने दो फाइबर ब्रॉडबैंड रीचार्ज प्लान्स के साथ 31 दिसंबर तक एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट की पेशकश कर रहा है. यह ऑफर फ्री इंटरनेट फेस्टिवल के तहत दिया जा रहा है और इन दोनों प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है.
बीएसएनल का फ्री इंटरनेट ऑफर
बीएसएनएल अपने फाइबर बेसिक नियो और फाइबर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान्स (BSNL Broadband Plans) के साथ एक महीने के लिए फ्री इंटरनेट ऑफर कर रहा है, लेकिन इसके लिए इन प्लान्स को कम से कम 3 महीने के लिए लेना होगा. यह फेस्टिवल ऑफर 31 दिसंबर तक वैलिड है.
डेटा के साथ कॉलिंग की भी सुविधा
फाइबर बेसिक नियो प्लान के तहत, 449 रुपये में 30Mbps की स्पीड के साथ 3300GB डेटा मिलता है. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 4Mbps हो जाती है. इसमें अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी मिलते हैं. तीन महीने के लिए रीचार्ज करने पर 50 रुपये की छूट भी दी जाती है.
रीचार्ज पर 100 रुपये की छूट
बीएसएनएल का 499 रुपये वाला फाइबर बेसिक रीचार्ज प्लान्स 50Mbps डेटा स्पीड के साथ 3.3TB (3300GB) मासिक डेटा ऑफर करता है. FUP पूरा होने पर स्पीड घटकर 4Mbps हो जाती है. इस प्लान में भारत के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलता है. तीन महीने के लिए रीचार्ज करने पर 100 रुपये की छूट मिलती है. यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक वैलिड है.
2024 में खरीदो और पाओ 2025 की टेंशन से छुटकारा, एयरटेल के एक साल की वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान्स
BSNL Recharge: आज करा लेंगे यह रीचार्ज, तो 2026 तक फुर्सत, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और 790GB डेटा
Jio vs Airtel: किसका न्यू ईयर ऑफर ज्यादा दमदार, खुद देख लीजिए
BSNL Rs 147 Recharge Plan: सस्ते रीचार्ज में मिलते हैं इतने सारे फायदे, यहां है पूरी जानकारी