Loading election data...

BSNL 4G/5G ओवर द एयर, यूनिवर्सल सिम की करेगी शुरुआत, जानें इसमें क्या होगा खास

BSNL 4G-5G OTA USIM: इन दिनों बीएसएनएल लगातार अपने कनेक्टिविटी को सुधारने में लगी हुई है. अब कंपनी अपने ग्राहकों को एक खास फीचर देने जा रही है. इस फीचर के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 11, 2024 7:00 AM

BSNL 4G-5G OTA USIM: सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड BSNL 4G और 5G पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म पेश करेगी. इससे ग्राहक अपना मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदल सकेंगे. ओटीए उपकरण को परीक्षण उपकरण से जोड़ने की विधि है.

बीएसएनएल ने कहा है कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित इस मंच का उद्घाटन चंडीगढ़ में किया गया है. इसमें त्रिची में आपदा ‘रिकवरी साइट’ भी शामिल है. बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को कहा कि नया 4जी और 5जी उपयुक्त मंच देश भर के सभी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है.

क्या BSNL पूरे देश में 4G नेटवर्क शुरू कर रही है?

बयान में आगे कहा गया कि बीएसएनएल 4जी और 5जी के लिए नेटवर्क को बेहतर कर रही है. ऐसे में इस मंच की शुरुआत इस कदम के अनुकूल है…यह डिजिटल अंतर को पाटने और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाने तथा अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाओं तक समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में बीएसएनएल के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है.

क्या है OTA यूनिवर्सल सिम?

ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लैटफॉर्म बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को तुरंत मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है और भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदलने में सक्षम बनाता है. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

BSNL के 199 रुपये वाले प्लान का कमाल, इसके बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप

BSNL के 4G/5G सर्विस को लेकर सामने आई ये अपडेट, 15 हजार टावर हुए लाइव, मार्च 2025 तक इतने लाख का टार्गेट सेट

BSNL वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी के बीच दे रही फ्री कॉल्स और 4G डेटा, VI ने भी किया यह खास ऐलान

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version