BSNL यूजर्स की मौज, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले 2 नये सस्ते प्लान लॉन्च

BSNL New Prepaid Plans: बीएसएनएल के दोनों नये बजट-फ्रेंडली प्लान्स यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ दे रहे हैं. निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रीचार्ज के मुकाबले बीएसएनएल के ये सस्ते रीचार्ज ज्यादा वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ आते हैं.

By Rajeev Kumar | January 10, 2025 6:01 PM

BSNL New Prepaid Plans: सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में प्रीपेड यूजर के लिए दो नये रीचार्ज प्लान की घोषणा की है. नये स्पेशल टैरिफ वाउचर (STV) की कीमत 215 रुपये और 628 रुपये है. ये 30 दिन और 84 दिन की वैधता अवधि के साथ आते हैं. दोनों प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ दे रहे हैं. इसके अलावा, ये प्लान्स जिंग म्यूजिक, बीएसएनएल ट्यून्स और एस्ट्रोटेल तक पहुंच जैसे खास फायदे भी देते हैं. ये बजट-फ्रेंडली बीएसएनएल प्लान 215 रुपये और 628 रुपये में उपलब्ध हैं. निजी टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रीचार्ज के मुकाबले बीएसएनएल के ये सस्ते रीचार्ज ज्यादा वैलिडिटी और बेनिफिट्स के साथ आते हैं. आइए इन प्लान्स और उनके फायदों को विस्तार से समझते हैं-

BSNL का 628 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल का यह सस्ता रीचार्ज प्लान 84 दिनों की शानदार वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. वहीं, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा. इस प्लान में BSNL 4G यूजर्स को डेली 3GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा. इस तरह से यूजर्स को कुल 252GB डेटा मिलेगा. वहीं, यूजर्स को कई कम्प्लीमेंटरी वैल्यू ऐडेड सर्विसेज जैसे कि Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon, Astrocell, Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes का ऐक्सेस दिया जाएगा.

BSNL का 215 रुपये वाला प्लान

BSNL का 215 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्‍लान ऑफर करता है अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, साथ में 100SMS रोजाना मिलते हैं और डेली 2 जीबी डेटा दिया जाता है. इस प्‍लान पर 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इस तरह से यूजर्स को कुल 60GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा. इसकी तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज से करें, तो 30 दिनों की वैलिडिटी वाला इतना सस्‍ता प्‍लान रोजाना 2 जीबी डेटा के साथ मौजूद नहीं है. इस प्‍लान पर भी ढेर सारे गेम्‍स और एंटरटेनमेंट का ऐक्‍सेस जैसे- जिंग म्‍यूजिक, वाव एंटरटेनमेंट आदि मिलता है.

BSNL के ये दोनों नये प्रीपेड प्लान ग्राहकों को डेटा, वॉयस कॉलिंग और वैधता के साथ अतिरिक्त मनोरंजन सुविधाएं भी प्रदान करते हैं. ये प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में किफायती हैं. यदि आप BSNL के प्रीपेड प्लान्स के साथ रीचार्ज करने का सोच रहे हैं और रोजाना ज्यादा डेटा का उपयोग करते हैं, तो ये प्लान आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

BSNL के नये और सस्ते रीचार्ज प्लान, जानिए कितने खर्च में मिलेगी कितनी वैलिडिटी

BSNL Free Data Offer: 425 दिनों की वैलिडिटी, 850GB डेटा, यूजर्स की मौज

Next Article

Exit mobile version