BSNL ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, घटा दी सस्ते रीचार्ज की वैलिडिटी

BSNL का यह प्रीपेड रीचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है, जिन्हें केवल कॉलिंग के लिए फोन रीचार्ज कराना है.

By Rajeev Kumar | March 14, 2024 7:56 PM
an image

BSNL ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दे डाला है. सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत सरकार निगम लिमिटेड ने अपने एक सस्ते वाले रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है. वैलिडिटी कम होने की वजह से बीएसएनएल का यह प्लान अब यह प्लान महंगा हो गया है.

बीएसएनएल ने किस प्लान की वैलिडिटी घटाई?

BSNL ने अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा दी है. इसमें अब यूजर्स को 18 दिनों की जगह 17 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यह बदलाव देश के सभी टेलीकॉम सर्कल के लिए है. हालांकि ग्राहकों को हमारी सलाह है कि अपना फोन रीचार्ज कराने से पहले एक बार आधिकारिक साइट से कंफर्म जरूर कर लें.

Jio Recharge Plan: डेटा का कोटा खत्म होने पर भी चलता रहेगा इंटरनेट, एक्स्ट्रा डेटा के साथ आये ये प्लान्स

अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर

BSNL का यह रीचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जिन्हें केवल कॉलिंग के लिए फोन रीचार्ज कराना है. इस प्रीपेड रीचार्ज प्लान में यूजर्स को किसी भी तरह का डेटा ऑफर नहीं मिलता है. इसमें 17 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर किया जा रहा है. प्लान के साथ किसी भी तरह का बेनिफिट नहीं मिलेगा.

BSNL बढ़ाएगी ARPU

बीएसएनएल ने अपना प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू पिछले कुछ महीने में बढ़ाया है. बीएसएनएल के इस रीचार्ज प्लान में यूजर्स को पहले 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी. प्लान की वैलिडिटी कम होने से यूजर्स को जहां इसके लिए हर दिन 5.5 रुपये खर्च करने पड़ते थे, अब उन्हें इसके लिए हर दिन 5.82 रुपये खर्च करने होंगे.

395 दिनों की वैलिडिटी वाले ये दो प्लान्स दिलाएंगे बार-बार रीचार्ज से छुटकारा, भर-भर कर डेटा भी मिलेगा

Exit mobile version