26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSNL के 199 रुपये वाले प्लान का कमाल, इसके बेनिफिट्स जान यही रिचार्ज कराएंगे आप

BSNL Best Recharge Plan: आप भी अपने मोबाइल फोन में बीएसएनएल सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, जिसमें कम कीमत पर डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा मिले, तो यह खबर आपके लिए ही है.

BSNL Best Recharge Plan: मौजूदा समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री में BSNL ही एक मात्र ऐसी कंपनी है, जो सस्ते कीमत पर रिचार्ज प्लान्स ऑफर करा रही है. 3 जुलाई 2024 के बाद से प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने टैरिफ बढ़ा दिए वहीं बीएसएनएल काफी किफायती कीमत पर रिचार्ज प्लान्स को ला रहा है. ऐसे में अगर आप भी एक बीएसएनएल यूजर हैं तो आज हम आपके लिए इसके सबसे सस्ते प्लान को शॉर्टलिस्ट करके लाए हैं, जिसकी बैलिडिटी 30 दिनों की है.

BSNL के 199 रुपये वाले प्लान के क्या हैं फायदे?

हम बीएसएनएल के जिस प्लान के बारे में बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 199 रुपये हैं. 199 रुपये में कंपनी की तरफ से मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. ऐसे में आपको 30 दिनों के लिए कंपनी पूरे 60 जीबी डेटा दे रही है. इस प्लान के जरिए 100 फ्री एमएमएस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको पूरे 30 दिनों को लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा.

डेली डेटा के अलावा और क्या मिलता है BSNL के इस प्लान में?

बीएसएनएल अपने यूजर्स को इस प्लान के साथ Hardy Games+Challenger Arena Games+Gameon & Astrotell+Gameium+ Zing Music+ WOW Entertainment + BSNL Tunes+ की भी सुविधा देती है. ध्यान देने वाली बात यह है कि बीएसएनएल का रिचार्ज प्लान हर एक सर्कल के लिए अलग – अलग रहता है. ऐसे में आप अपने बीएसएनएल सिम कार्ड का रिचार्ज कराने से पहले अपने सर्कल के रिचार्ज प्लान को चेक कर लें.

BSNL के 4G/5G सर्विस को लेकर सामने आई ये अपडेट, 15 हजार टावर हुए लाइव, मार्च 2025 तक इतने लाख का टार्गेट सेट

BSNL वायनाड में भूस्खलन की त्रासदी के बीच दे रही फ्री कॉल्स और 4G डेटा, VI ने भी किया यह खास ऐलान

84 दिनों की छुट्टी, रोज 1.5GB डेटा JIO-Airtel-BSNL या VI, जानें आपके लिए कौन रिचार्ज प्लान रहेगा बेस्ट

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें