Union Budget 2024 LIVE Streaming: केंद्रीय बजट की लाइव स्ट्रीमिंग कब, कहां और कैसे देखें? यहां जानें

Union Budget 2024 Live Streaming: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट यानी केंद्रीय बजट 2024-25 को पेश करने के लिए तैयार हैं. जानते हैं कि बजट 2024 को आप कब, किस समय, और कहां से लाइव देख सकते हैं-

By Rajeev Kumar | July 23, 2024 7:15 AM

Union Budget 2024 Live Streaming: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 7वीं बार बजट पेश करने वाली हैं. चूंकि यह साल चुनावी था, ऐसे में परंपरा को निभाते हुए अंतरिम बजट को चुनाव के मतदान से पहले पेश किया गया था और वित्त मंत्री अब पूर्ण बजट 2024 भी पेश होने के लिए तैयार हैं. मोदी सरकार 3.0 की ओर से आज पेश किये जा रहे केंद्रीय बजट 2024-25 को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं? आइए जानते हैं –

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 7वां बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई को सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट पेश करेंगी. देश की वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण के कार्यकाल का 7वां केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. अंतरिम बजट में आम लोगों के लिए महंगाई से राहत की बात नहीं थी, लेकिन पूर्ण बजट से कुछ खास फायदे वाली बात की उम्मीद जनता ने लगा रखी है. 23 जुलाई का दिन बजट 2024-25 के लिए तय है और देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर टिकी हुई हैं.

Google URL Shortener: बंद हो रही गूगल की यह सर्विस, क्या आप इससे होंगे प्रभावित?

Budget 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

आप केंद्रीय बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग और लेटेस्ट अपडेट्स प्रभात खबर डॉट कॉम पर देख सकते हैं. इसके अलावा, सरकारी चैनलों के माध्यम से भी बजट प्रसारण की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही, आप दूरदर्शन चैनल, संसद टीवी और दूरदर्शन की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल्स पर भी आप बजट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

बजट 2024 दस्तावेज की पीडीएफ फाइल कहां से मिलेगी?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये जानेवाले 7वें बजट की लाइव स्ट्रीमिंग अगर आप नहीं देख पाए हैं, तो आप इसके डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं. पूरे बजट 2024 के दस्तावेज की पीडीएफ फाइल दो भाषाओं – हिंदी और अंग्रेजी में डाउनलोड की जा सकती हैं. इसके लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indiabudget.gov.in/ पर विजिट करना होगा.

BOSS ने भारत को Microsoft Outage के खतरे से बचाया, डॉ कलाम का ब्रेनचाइल्ड है खास

Next Article

Exit mobile version