iPhone 15 पर मिल रहा है गजब का Discount, Flipkart Sale से करें अभी Order

Flipkart sale Discount on iPhone: Flipkart के इस महीने के 1 जून से 12 तक चलनेवाले End of Season Sale में iphone 15 पर भारी छूट मिल रही है. आगे इसके बारे में विस्तार जानें.

By Aryan Raj | June 4, 2024 10:56 AM

iPhone 15 Discount Offer: पिछले साल Apple ने iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. जिसकी खरीदारी खूब हुई थी. इसे तीन वैरिएन्ट में लॉन्च किया गया था. iPhone 15 के 128GB वाले मॉडल की कीमत 79,000 रुपये, 256GB वाले मॉडल की कीमत 89,000 रुपये और 512GB वाले मॉडल की कीमत 1,09,000 रुपये रखी गई थी. अभी 1 जून से चल रही Flipkart के End of Season Sale में इस फोन पर 18% की छूट मिल रही है. ये छूट फोन के बेसिक मॉडल (128GB) पर लागू है. इसे आप सिर्फ 64,999 रुपये में ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद सकते हैं.

Flipkart के इस सेल में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके भी इस आईफोन को ऑर्डर कर सकते है.
अब आगे बात कर लेते हैं इस फोन की खूबियों की.

ये भी पढ़ें: iPhone 16 लॉन्च की तारीख आयी पास, तो सस्ता हो गया iPhone 13, यहां मिल रही बेस्ट डील

Color Varient
6.1 inch स्क्रीन वाला ये iPhone 15 पांच कलर वैरिएन्ट में बिक रहा है, जिनमें पीला, हरा, नीला, काला और गुलाबी शामिल है. फोन में Dynamic Island notch का डिजाइन ऐलीमेंट देखने को मिल रहा है. जो इसके लुक को और भी शानदार बना देता है.

Battery
Apple कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 1,000 बार चार्ज करने के बाद भी इसकी बैटरी 80 % क्षमता बनाए रखने में सक्षम है. यानी की आप पूरे दिन इस फोन का इस्तेमाल बिना चार्ज किये भी कर पाएंगे. इसे चार्ज करने के लिए USB Type-C चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आजकल सभी फोन्स के साथ आता ही है.

Apple in India: 5 लाख लोगों को जॉब देगी ऐपल, ये है कंपनी का प्लान

Camera
फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है, जिसकी खासियत ये है कि इसे आप कम रोशनी में भी फोटोशूट के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं.

Processor
iPhone 15 में गजब का प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें A16 बायोचिप लगा हुआ है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और स्पीड दोनों ही कमाल की हो जाती है.

ये भी पढ़ें: Android के बाद iPhone यूजर्स के लिए भी WhatsApp पर आया PassKey फीचर, बिना पासवर्ड लॉग-इन कर सकेंगे आप

Next Article

Exit mobile version