16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा वसूल फोन: मार्केट में Top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल!

Best Smartphones under 25,000: AI का जमाना है, दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है तो उसे बदलने का समय आ गया है. आगे हमने 5 ऐसे Smartphones के बारे में बताया है जिनमें कई कूल फीचर्स दिए गए हैं.

Top 5 Budget Friendly Smartphones: आज हम पांच ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके फीचर्स देख आप खुद को उसे खरीदने से रोक नहीं पाएंगे. इन Smartphones में कई ऐसे जबरदस्त फीचर्स जोड़े गए हैं जो अक्सर महंगे फोन्स में ही देखने को मिलते हैं. तो अब बिना देरी किये चलिए इन स्मार्टफोन्स के बारे में आपको बताते हैं.

Image 90
पैसा वसूल फोन: मार्केट में top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल! 6

OnePlus Nord CE 4: Price ₹24,999

8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में 6.7-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले लगा हुआ है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है,और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. ये स्मार्टफोन 210Hz टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग, HDR 10+ कलर सर्टिफिकेशन और 10-बिट कलर डेप्थ को भी सपोर्ट करता है. इसका मतलब गजब के डिस्प्ले परफॉरमेंस के साथ OnePlus का ये स्मार्टफोन मार्केट में बिक रहा है.

Processor
बात करें इसके प्रोसेसर की तो इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC लगा हुआ है, जिसे ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है.

Camera
अब देखते हैं कैमरों को, तो Nord CE 4 5G में डुअल रियर कैमरा सेंसर मिलता है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT600 का प्राइमरी सेंसर और 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी लगा हुआ है, और इतना ही नही स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी दिया गया है.

ALSO READ – सिर्फ 19,999 रुपये में DSLR जैसा कैमरा ! शानदार फीचर के साथ आया Tecno Camon 30 5G स्मार्टफोन

Image 91
पैसा वसूल फोन: मार्केट में top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल! 7

Infinix GT 20 Pro: Price ₹24,999

8GB RAM और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आने वाले इस Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन में 6.78-इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस 1300 निट्स और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है.

Processor
अब लगे हाथ प्रोसेसर पर ताक झांक कर ही लेते हैं तो इसमें MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट प्रोसेसर लगा हुए है, जिसे सभी ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को संभालने के लिए Mali G610-MC6 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है.

Battery
स्मार्टफोन Pixelworks X5 Turbo नाम की एक डेडीकेटेड Gaming Display Chip के साथ आता है, जिसे GPU के परफॉर्मेंस, रिज़ॉल्यूशन और लोअर लेटेनसी को बेहतर बनाने के लिए समझा जाता है. ये नया Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी के साथ आता है जिसे 45W एडाप्टर के जरिए से बहुत तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है.

ये भी बता दें कि फ़ोन Infinix के अपने XOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. Infinix ने इस डिवाइस के साथ 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और एक साल तक एडिशनल सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है.

Image 92
पैसा वसूल फोन: मार्केट में top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल! 8

Nothing Phone 2a: Price ₹23,999

8GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ UK की प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में Nothing Phone 2a को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 1080×2412 (FHD+) रिज़ॉल्यूशन, 30-120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 10-बिट कलर डेप्थ वाले AMOLED पैनल के साथ मार्केट में बिक रहा है. इसमें 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस देखने को मिलती है, साथ ही इसमें 700 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस बनाए रखने की क्षमता है, जो सूरज की रोशनी में 1100 निट्स तक पहुंच जाती है.

Camera
Nothing Phone 2a में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप और दो HD माइक्रोफोन शामिल हैं. ग्लिफ़ इंटरफ़ेस में 24 एड्रेसेबल ज़ोन के साथ इसमे तीन LED स्ट्रिप्स भी जोड़े गए हैं. बात करें कैमरा की तो इसमें 50MP+50MP कैमरा सेटअप दिया गया है. आगे की तरफ, स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉल से के लिए 32MP का सेंसर भी जोड़ा गया है.

Processor
वहीं इसका प्रोसेसर भी दमदार है जिसमें MediaTek Dimension 7200 Pro चिपसेट देखने को मिलता है ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड NothingOS 2.5 पर काम करता है जिससे यूजर को स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है.

ALSO READ – Oppo लाया नया 5G फोन, पानी में गिरने पर भी नही होगा खराब, इस दिन है लॉन्चिंग

Image 93
पैसा वसूल फोन: मार्केट में top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल! 9

Poco X6 Pro: Price ₹23,999

67W चार्जर से बड़ी तेजी चार्ज होने वाले इस 5,000 mAh की बैटरी के साथ आनेवाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimension 8300 Ultra SoC प्रोसेसर लगा हुआ है. ये Poco X6 Pro फोन Xiaomi HyperOS पर बेस्ड लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं. इसमें IP54 रेटिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर भी लगा हुआ है.

Display
Poco X6 Pro 6.67 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ मार्केट में बिक रहा है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1800 निट्स है.

Camera
बात करें कैमरा की तो Poco X6 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी लगा हुआ है. इसके अलावा इसमें, सेल्फी और वीडियो के लिए 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेंसर कैमरा भी जोड़ा गया है.

Image 94
पैसा वसूल फोन: मार्केट में top 5 बजट फ्रेंडली फोन का है भौकाल! 10

Realme 12 Pro: Price ₹22,999

8GB RAM और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ ये स्मार्टफोन मार्केट में बिक रहा है. इसमें Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 का प्रोसेसर लगा हुआ है .

Display
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल है. यह 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Camera
Realme 12 Pro की सबसे बड़ी खास बात है- इसका ट्रिपल कैमरा सेटअप. जिसमें एक टेलीफोटो और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है. प्राइमरी सेंसर 50MP Sony IMX 882 लेंस के साथ आता है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) को सपोर्ट करता है, जबकि इसके डेडिकेटेड टेलीफ़ोटो लेंस में 32MP Sony IMX 709 लेंस है जो OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 4x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है. साथ ही इसमें लगे 8MP f/2.2 लेंस कैमरा सेटअप को चार चाँद लगा देता है.

Realme 12 Pro में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जिसे 67W SUPERVOOC चार्जर से लगभग 28 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है. स्मार्टफोन Realme UI 5.0 पर बेस्ड है जो Android 14 पर रन करता है.

ALSO READ – मार्केट में भौकाल मचा रहे Google और Motorola के ये स्मार्टफोन, अभी रिव्यू पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें