Loading election data...

Canara Bank का ऑफिशियल X हैंडल हुआ हैक, बैंक ने यूजर्स को किया अलर्ट

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, केनरा बैंक ने बयान में कहा - बैंक सभी संबंधित लोगों को सूचित करना चाहता है कि बैंक के ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है.

By Vikash Kumar Upadhyay | June 23, 2024 6:31 PM
an image

Canara Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पुराना नाम ट्विटर) पर ऑफिशियल अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. बैंक ने रविवार को अपने ग्राहकों से कहा है कि जब तक यह बहाल नहीं हो जाता, वे सोशल मीडिया हैंडल का इस्तेमाल न करें.

भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, केनरा बैंक ने बयान में कहा – बैंक सभी संबंधित लोगों को सूचित करना चाहता है कि बैंक के ऑफिशियल ‘एक्स’ अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है. सभी संबंधित टीमें मामले की जांच कर रही हैं और जल्द से जल्द केनरा बैंक के एक्स हैंडल का ऐक्सेस पाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के साथ मिलकर काम कर रही हैं.

बयान के अनुसार, “हम उपयोगकर्ताओं से आग्रह करते हैं कि वे हमारे ‘एक्स’ पेज पर कुछ भी पोस्ट न करें. जब यह बहाल हो जाएगा और केनरा बैंक के नियंत्रण में काम करने लगेगा तो हम तुरंत सूचित करेंगे.” इसने लोगों से अधिक जानकारी और सेवाओं के लिए निकटतम बैंक शाखाओं में जाने या इसकी आधिकारिक वेबसाइट/ऑनलाइन माध्यमों पर जाने को कहा है.

Small Saving Scheme: निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ छोटी बचत योजनाएं 

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version