ChatGPT App Launched for Mac OS: OpenAI ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हमेशा नया अपडेट जारी करता है और कुछ नए बदलाव की घोषणा भी करता है. इसी बीच अब ओपन एआई ने मैक यूजर्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, ओपनएआई ने चैटजीपीटी को लेकर एक नया अपडेट शेयर किया है.
कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपडेट जारी कर बताया है कि चैटजीपीटी ऐप एब मैक यूजर्स के लिए पेश हो गया है. अब से मैक यूजर्स डेस्कटॉप पर एआई चैटबॉट चैटजीपीटी का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यह ऐप एक आसान यूजर इंटरफेस के साथ लाया गया है.
ओपनएआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस लेटेस्ट अपडेट को शेयर किया है. अब मैक यूजर्स यूजर्स चैटजीपीटी का इस्तेमाल कई फिल्ड में कर सकते हैं. जासै कि इमेल, स्क्रीनशॉट और अपनी स्क्रीन से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है.
मैक यूजर्स के लिए लॉन्च ChatGPT App में आसान इंटरफेस दिया गया है जिससे यूजर्स को इस ऐप का इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न हो सके. इस ऐप में कनवर्सेशन एआई का सपोर्ट दियी गया है जिसके जरिए मैक यूजर्स किसी भी तरह का सवाल का जवाब पा सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स क्रिएटिव प्रॉम्प्ट देकर कई मुश्किल जानकारियों की समरी ले सकते हैं.
Deloitte के AI एग्जीक्यूटिव की राय : एआई से नहीं जाएगी नौकरियां, नए रोजगार होंगे सृजित
Who Is Zara Shatavari: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ जारा शतावरी के बारे में यहां जानें सब कुछ
Gemni Mobile App in India: गूगल जेमिनी ऐप की भारत में एंट्री, मिला 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट