ChatGPT Edu यूनिवर्सिटीज में AI का इस्तेमाल बनायेगा आसान, OpenAI का नया टूल जानिए कैसा है
ChatGPT Edu स्टूडेंट्स और टीचर्स, दोनों के बड़े काम का है. ओपनएआई ने बताया है कि इसमें डेटा एनालिटिक्स, वेब ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट समरी जैसे टूल्स शामिल हैं.
What Is ChatGPT Edu: चैटजीपीटी (ChatGPT) को पेश कर पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का डंका बजानेवाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने यूनिवर्सिटीज में एआई (AI) का इस्तेमाल आसान बनाने के लिए जीपीटी-4ओ (GPT-4o) पर आधारित नया टूल चैटजीपीटी एडू (ChatGPT Edu) लॉन्च किया है.
स्टूडेंट्स और टीचर्स, दोनों के काम का टूल
GPT-4o द्वारा संचालित नया टूल स्टूडेंट्स और टीचर्स, दोनों के लिए बड़े काम का है. ओपनएआई कंपनी ने बताया है कि इसमें डेटा एनालिटिक्स, वेब ब्राउजिंग और डॉक्यूमेंट समरी जैसे टूल्स शामिल हैं. इसे विश्वविद्यालय परिसरों में शैक्षणिक और संचालन गतिविधियों को आसान बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. कंपनी ने इसके लिए कीमत क्या तय की है, इस बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.
Gemini 1.5 PRO: गूगल ने लॉन्च किया AI वाला सर्च इंजन, आपके कमांड पर फाेटो बना देगा जेमिनी
Microsoft के साथ TrueCaller ला रहा नया फीचर, कॉल पर आपकी आवाज में बात करेगा AI वॉयस असिस्टेंट
WhatsApp में आया मेटा AI चैटबॉट, यहां जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
ChatGPT Edu की खास बात क्या है?
चैटजीपीटी एडू की खूबियों की बात करें, तो इसके साथ विश्वविद्यालय अपने कार्यक्षेत्रों में चैटजीपीटी के मुफ्त संस्करण की तुलना में बहुत ज्यादा मैसेज करने की सहूलियत मिलती है. यहां यूजर्स को चैटजीपीटी के कस्टम वर्जन बनाने और शेयर करने की सुविधा मिलती है. यह बेहतर तेजी और एक्यूरेसी के साथ 50 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है. ओपनएआई ने चैटजीपीटी एडू को उन स्कूलों के लिए डिजाइन किया है, जो अपने छात्रों और कैंपस को लाभ पहुंचाने के लिए एआई का पूरी तरह उपयोग करने की इच्छा रखते हैं.
शिक्षण संस्थानों में कैसे हो रहा एआई का इस्तेमाल?
स्कूल और विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षण संस्थानों ने अपने संचालन में चैटजीपीटी को शामिल करने के लिए खास तरीके खोजे हैं. जहां, व्हाॅर्टन स्कूल में स्नातक और MBA स्टूडेंट्स ने कुछ असाइनमेंट्स को पूरा करने के लिए चैटजीपीटी का उपयोग किया है, वहीं, कोलंबिया यूनिवर्सिटी में ओवरडोज से होनेवाली मौतों को कम करने के उद्देश्य से AI को जोड़े जाने की तैयारी हो रही है. चैटजीपीटी एडू अपने यूजर्स को बेहतर सुरक्षा और गोपनीयता का भी वादा करता है, जो इन दिनों एआई को लेकर एक बड़ा और जरूरी मुद्दा है.
Google Wallet: गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया वॉलेट, Google Pay से अलग है ये