7 हजार में 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन, कूट-कूट कर भरी हैं खूबियां
Cheapest 256GB Smartphone : ज्यादा फीचर्स वाले फोन के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. ह आपको बताते हैं 7 हजार रुपये की रेंज में आनेवाले एक ऐसे स्मार्टफोन के बारे में, जिसमें आपको 256जीबी की स्टोरेज मिल जाती है.
Cheapest 256GB Smartphone : स्मार्टफोन में ज्यादा फीचर्स का मतलब ज्यादा खर्चा. लेकिन कुछ ब्रांडस ऐसे भी हैं, जो किफायती हैंडसेट्स में भी बड़े फीचर्स देते हैं. आईटेल का ए-सीरीज स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च हुआ है. Itel A70 कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्ट मोबाइल फोन है. आईटेल के इस फोन में 7 हजार रुपये की रेंज में 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है. आईटेल ए70 फोन 5000mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स से लैस होकर आता है.
itel A70 कीमत और उपलब्धता की बात
आईटेल ए70 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला स्मार्टफोन आप 6,299 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं, 4 जीबी रैम औरव 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मॉडल का दाम 6,799 रुपये है. वहीं, 4 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,299 रुपये में उपलब्ध है. itel A70 स्मार्टफोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर ग्रीन, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.
Nokia का यह शानदार फोन खरीदें मात्र 6 हजार में, दिल जीत लेंगे धांसू फीचर्स
itel A70 के स्पेसिफिकेशन्स कैसे हैं?
आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है.
डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज है. हैंडसेट में डायनैमिक आइलैंड बार मिलता है.
itel A70 में 4 जीबी इनबिल्ट रैम के साथ 8 जीबी एक्सटेंडेड रैम दिया गया है.
फोन में 64 जीबी/128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं.
माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन का स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है.
यह फोन एंड्रॉयड 13 (Go Editon) बेस्ड itel OS 13 के साथ आता है.
आईटेल के इस फोन में UniSoc T603 प्रॉसेसर दिया गया है.
आईटेल ए70 फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और AI कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
डिवाइस में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है.
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है.
हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मौजूद है.
इस हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है.
फोन में सॉफ्टवेयर-बेस्ड फेस अनलॉक फीचर भी है.
सस्ते 4G फोन को लॉन्च करने की तैयारी में Jio, Nokia, Lava और Itel से मिलाया हाथ