19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cheapest Gaming Laptop: इतना सस्ता हो गया गेमिंग लैपटॉप, अभी लपक लें ऑफर

Cheapest Gaming Laptop: गेमिंग लैपटॉप खरीदने का प्लान है तो अमेजन सेल आपके लिए अच्छी डील लेकर आया है. यहां पर बेस्ट फीचर्स वाले लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है. Acer, Asus, Lenovo, Hp के ब्रांडेड गेमिंग लैपटॉप्स की शुरुआती प्राइस रेंज केवल 50000 रुपये है.

Cheapest Gaming Laptop : क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि गेमिंग लैपटॉप आप 60 हजार रुपये से भी कम में अपना बना सकते हैं? जी हां, यह मुमकिन है. अमेजन की सेल में हम आपको बेस्ट लैपटॉप डील्स के बारे में बताते हैं, जिनमें कई गेमिंग लैपटॉप भी हैं और जो कीमत में किफायती हैं. इन लैपटॉप में आप बिना लैग बिना हैंग हुए अपना फेवरेट गेम एंजॉय कर सकते हैं. दूसरे कामों के लिए भी ये लैपटॉप सही रहेंगे.

Acer Aspire 5 (Intel Core i5 13th Gen)

लेटेस्ट 13th जेनरेशन इंटेल कोर i5 1335U प्रॉसेसर वाला यह गेमिंग लैपटॉप 8GB सिस्टम मेमोरी और 32GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी के साथ आता है. इसका इंटर्नल स्टोरेज 512 जीबी है. इसमें 4 जीबी Nvidia GeForce RTX 2050 एक्सटर्नल ग्राफिक भी मिलता है, जो गेमिंग के लिए बेहद जरूरी है. इसका 14 इंच का डिस्प्ले आईपीएस टेक्नोलॉजी के से लैस है.

Best Gaming Laptops: भारत में मौजूद ये गेमिंग लैपटॉप्स है सबसे बेस्ट, कीमत 1 लाख रुपये से भी कम

ASUS TUF Gaming F15 (Intel Core i5-11400H 11th Gen)

ऑनलाइन गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए यह आसुस गेमिंग लैपटॉप बढ़िया हो सकता है. यह हल्का लैपटॉप है, इसलिए इसे कैरी करना काफी आसान होता है. इसमें 15.6 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है, जिसका पिक्सेल रेजॉल्यूशन 1920×1080 है. इसमें विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड भी दिया गया है.

Lenovo LOQ 2024 (Intel Core i7 FHD Gaming Laptop)

बेस्ट क्लास इंटेल कोर i7 प्रॉसेसर वाले इस लेनोवो लैपटॉप पर गेमिंग से लेकर एडिटिंग तक, यूजर कोई भी हेवी वर्क और अपने सभी एक्टिविटीज परफॉर्म करने में सक्षम हैं. इस गेमिंग लैपटॉप में 6GB NVDIA RTX 4050 ग्राफिक कार्ड दिया गया है और इसमें 3 महीने का गेम पास भी मिलेगा. ‌इसमें दो वाट का एचडी स्टीरियो स्पीकर और फुल एचडी 1080 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाला कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy Book 4: सैमसंग ने पेश किया AI फीचर्स वाला किफायती लैपटॉप, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

HP Victus Gaming Laptop

मात्र 50000 रुपये में मिलनेवाला HP ब्रांड का यह बेस्ट क्लास एचपी गेमिंग लैपटॉप है. इसमें एएमडी राइजन 5 प्रॉसेसर दिया गया है, जो इंटेंस गेमिंग के लिए बेस्ट है. खास बात यह है कि लंबे समय तक यूज करने पर भी लैपटॉप हीट नहीं होगा. इसमें 4 जीबी AMD Radeon RX 6500M डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड दिया गया है. इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग वाली है, जो 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है. यह लगातार 8 घंटे तक चलने में सक्षम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें