Chhath Puja 2024: महापर्व हुआ लोकल से ग्लोबल, अब डिजिटल प्लैटफॉर्म पर धूम
Chhath Puja 2024: बिहार और पूर्वांचल का महापर्व छठ आज लोकल से ग्लोबल हो चुका है. अब महापर्व की धूम डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दिखाई दे रही है.
Chhath Puja 2024: महापर्व छठ लोकल से ग्लोबल हो चुका है. अब इस महापर्व की धूम डिजिटल प्लैटफॉर्म पर दिख रही है. यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव के चार छठ गीत ट्रेंडिंग में हैं. वहीं, पवन सिंह का जय छठी माई ट्रेंड कर रहा है. इसमें सोनू निगम ने अपनी आवाज तो दी ही है, अभिनय भी किया है. इसके अलावा नहाय-खाय से ही एक्स पर छठ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.
मशहूर भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह पहली बार छठ कर रही हैं. उन्होंने नदी में डुबकी लगाते हुए एक तस्वीर साझा की है. इस पर लिखा है #सूर्य उपासना. इसी हैशटैग का पवन सिंह ने भी प्रयोग किया है. एक्स पर अब तक 10 हजार से अधिक लोगों ने #लोक आस्था हैश टैग शेयर किया है. इसी तरह झारखंड की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सहित ढेर सारे लोगों ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया है. उधर, इंस्टाग्राम व फेसबुक पर भी रील्स वायरल हो रहे हैं.
छठ पर बने रील्स का जाता है 10 करोड़ से अधिक व्यूज
एक बिहारी नामक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर होने वाले रील्स को काफी पसंद किया जा रहा है. छठ के समय चार दिनों तक इस पेज पर डाले गये रील्स ट्रेंड करते हैं. इसका संचालन ऐश्वर्य आनंद करते हैं. उन्होंने साल 2018 में इसकी शुरुआत की थी. वे कहते हैं कि पहले फोटो व लॉन्ग वीडियो का जमाना था, लेकिन जब मैंने छठ पर शॉर्ट रील्स बनाना शुरू किया, तब मुझे उम्मीद नहीं थी कि लोग इतना ज्यादा पसंद करेंगे. इसके बाद हर साल छठ पर चारों दिन का सीरीज बनानी शुरू की. क्या है छठ?, छठ आ रहा है… आदि सीरीज बनायी.
ऐश्वर्य बताते हैं कि उनके इंस्टाग्राम पेज को चार दिनों में 10 करोड़ से अधिक लोग देखते हैं. इनमें कैलिफोर्निया, दुबई, यूएस, कनाडा आदि देशों के 15 फीसदी दर्शक हैं. वहीं, साल 2023 में शारदा सिन्हा ने कमेंट कर कहा था कि …अच्छा काम करते हैं आप, मुझे अच्छा लगा. इसके साथ ही, व्हाट्सऐप पर करीब 40 हजार लोगों को ग्रुप के माध्यम से रील्स शेयर करते हैं. रील्स में मम्मी, चाची व अन्य लोग होते हैं. इसे शूट करने के लिए चार दिनों कर बैंक्वेट हॉल बुक करते हैं. लगभग सारे रील्स में शारदा सिन्हा के गीतों का प्रयोग होता है.
घर नहीं जा पाए, तो फेसबुक पेज है ना
बिहार और झारखंड के कई युवकों ने छठ पर्व के नाम से कई फेसबुक पेज बनाये हैं. इन पेजों के जरिये भी आप सात समंदर पार बैठ कर भी छठ पर्व देख सकते हैं. इतना ही नहीं, विदेशों में रहने वाले बिहार के कई लोग वीडियो भेज रहे हैं, जो इस पेज पर अपलोड किया गया है. उन वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से विदेशों में भी लोग छठ मना रहे हैं.
विदेशों में बैठ देख रहे हैं अपने अपने राज्यों की छठ की छटा
छठ पूजा पर डिजिटल रंग चढ़ने लगा है, जिसने इसे रोचक बना दिया है. जो लोग इसे महज बिहार के त्योहार के रूप में देखते थे, वे दूर रह कर भी इसे बेहद करीब से जानने लगे हैं. फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर सहित सभी डिजिटल प्लैटफार्म छठ पूजा के वीडियो से पटे पड़े हैं. फेसबुक पर खासतौर पर छठ के कई पेज बने हुए हैं, जो छठ की हर गतिविधि को मिनट टू मिनट अपडेट कर रहे हैं. और इन पेजों से हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. अगर किसी वजह से छठ पर घर नहीं जा पाए हैं, तो निराश न हों, सोशल मीडिया के जरिये आपको घर में न होने की कमी खलेगी नहीं.
टेप रिकॉर्डर का दौर खत्म, अब स्मार्टफोन से बजाये जा रहे हैं छठ गीत
छठ के गीत और परंपरा सदियों से चली आ रही है, लेकिन वक्त के साथ इसमें कुछ बदलाव दिख रहा है. बदलाव गीतों को लेकर है. पहले इन गीतों के कैसेट बाजार में कई महीने पहले से आ जाते थे. लेकिन, डिजिटल इंडिया के इस दौर में बड़े-बड़े टेप रिकॉर्डर का दौर खत्म हो चुका है और अब गानों के लिए स्मार्टफोन ही काफी हो गया है. डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब इससे एक कदम आगे फेसबुक पर सिंगर लाइव प्रोग्राम कर रहे हैं. गायकों के लिए पटना और बनारस के घाट ही रिकार्डिंग स्टूडियो और फेसबुक लोगों तक पहुंचने का जरिया बन गये हैं. छठ पर्व पर सिर्फ गायक-गायिका ही डिजिटल प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर रहे, बल्कि व्रत रखने वाले परिवार और महिलाएं भी इसका भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं. बहुत से ऐसे परिवार हैं जो छठ पूजा में शामिल नहीं हो पायें हैं तो वो व्हॉट्सऐप के जरिये वीडियो कॉलिंग से जुड़ते नजर आये. दूर रह कर भी परिवार के साथ रहे, और छठी मइया का आशीर्वाद ले रहे थे.
(पटना से हिमांशु देव की रिपोर्ट)
Sharda Sinha Chhath Geet: शारदा सिन्हा के ये छठ पूजा गीत रील्स और शॉर्ट्स बनाने के लिए हैं बेस्ट