WATCH: ‘अगर मेरे भाई को मारा’, छोटे भाई के लिए मम्मी से लड़ पड़ी बच्ची, छोटे बच्चों की क्यूटनेस दिल जीत लेगी

Watch Viral Video: इस वीडियो में छोटी बच्ची अपने भाई को सीने से लगाकर और धमकी भरे लहजे में अपनी मां से कहती है कि अगली बार अगर भाई को मारा, तो वह पापा को जाकर बताएगी.

By Rajeev Kumar | January 15, 2025 11:50 PM

Watch Bhai Behan Ki Bonding Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो भाई-बहन के बीच की गहरी और मासूम बॉन्डिंग को खूबसूरती से दर्शाता है. इस वीडियो में छोटी बच्ची अपने भाई को सीने से लगाकर और धमकी भरे लहजे में अपनी मां से कहती है कि अगली बार अगर भाई को मारा, तो वह पापा को जाकर बताएगी. जब मां छोटे भाई को डांटती हैं, तो बच्ची अपनी मां से भी भिड़ जाती है और भाई का बचाव करती है. इस क्यूट और दिल छू लेने वाले वीडियो को देख लोग सोशल मीडिया पर बच्ची को जमकर प्यार दे रहे हैं. वीडियो को @Gulzar_sahab के एक्स हैंडल से शेयर किया गया और इस पर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.

Viral Video: स्ट्रीट फूड मेन्यू में आया गाजर हलवे का सैंडविच, ऐसे होता है तैयार

WATCH: बाबा रामदेव ने बिहार के टार्जन के साथ लगायी रेस, फिटनेस की तारीफ में कही यह बात

Next Article

Exit mobile version