Smartphone Addiction: स्मार्टफोन ने हमारे संचार के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला दिया है और हमारे प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ा दिया है, जिससे हम चलते-फिरते पुरे विश्व से जुड़े रहते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है और किस देश के लोगों को स्मार्गटफोन की लत सबसे ज्यादा है. अगर नहीं तो इस रिपोर्ट को देखने के बाद आप खुद अंदाजा लगा पाएंगे कि किस प्रकार से स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या बढ़ रही है और किस देश में स्मार्टफोन की लत सबसे ज्यादा है. इस जानकारी के लिए पढ़ते जाएं यह रिपोर्ट…
दरअसल, स्मार्टफोन यूजर्स बढ़ना अच्छी बात है, लेकिन स्मार्टफोन का लत लग जाना बहुत बुरी आदत है. इससे कई प्रकार के घातक बीमारी भी हो रहे हैं. बीते 27 जून को World of Statistics ने एक रिपोर्ट जारी किया है. इस रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है किस देश में सबसे ज्यादा लोग स्मार्टफोन से एडिक्टेड हैं. इसके जरिए यह पता चलता है कि दुनिया में कौन-कौन से ऐसे देश हैं जहां के यूजर्स में स्मार्टफोन्स का लत सबसे ज्यादा है.
स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या
- 2014 में 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़
- 2024 में 5 बिलियन यानी 500 करोड़
- 2027 तक 6 बिलियन (600 करोड़) पहुंचने का अनुमान
अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि स्मार्टफोन एडिक्शन वाले लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन सा देश है तो ध्यान देने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में सबसे टॉप पर चीन है. वही सबसे नीचे 24वें नंबर पर जर्मनी है. अगर इंडिया कि बात करें तो यह 17वें नंबर पर है. आपको यह बताते चलें कि इस स्टडी को McGil यूनिवर्सिटी ने परफॉर्म किया है जिसको World of Statistics ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है.