Loading election data...

ALERT: खतरे में है आपका पासवर्ड, हैकर्स के टार्गेट पर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स के यूजर्स

Cyber Attack ALERT: टेक्नोलॉजी ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है, लेकिन इसके साथ ही साइबर अटैक के मामले भी बढ़े हैं. हाल ही में Kaspersky की रिपोर्ट के अनुसार पासवर्ड चोरी के अटैक्स में तेजी आई है, जिससे साइबर ठग धड़ल्ले से धोखाधड़ी कर रहे हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | September 6, 2024 5:08 PM
an image

Cyber Attack ALERT: हाल ही में Kaspersky ने पासवर्ड चोरी करने वाले अटैक्स में एक उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है. इन हमलों में खासतौर पर Google, Facebook और Amazon यूजर्स को टारगेट किया जा रहा है. साइबर सिक्योरिटी फर्म्स समय-समय पर ऐसे खतरों के बारे में जानकारी साझा करती रहती हैं, और हाल की रिपोर्ट्स ने इन अकाउंट्स पर बढ़ती नजर को उजागर किया है.

Google अकाउंट्स पर सबसे ज्यादा नजर

Kaspersky की रिपोर्ट के अनुसार Google अकाउंट्स को टारगेट करने के प्रयासों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है. साल 2024 के पहले छह महीनों में गूगल अकाउंट्स पर हमलों की संख्या 243 प्रतिशत बढ़ी है. इनमें से 40 लाख प्रयासों को Kaspersky सिक्योरिटी सॉल्यूशन ने ब्लॉक करने का काम किया है. यह संख्या पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है. Kaspersky के सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि गूगल अकाउंट्स के स्कैमर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं क्योंकि इससे अन्य सेवाओं का एक्सेस मिल सकता है.

कई दूसरे प्लैटफॉर्म्स पर भी अटैक

Facebook और Amazon यूजर्स को भी टारगेट किया जा रहा है. Facebook पर 37 लाख फिशिंग अटैक हुए हैं, जबकि Amazon पर 30 लाख अटैक दर्ज किए गए हैं. Kaspersky के अनुसार, टॉप 10 टारगेट्स में Microsoft, DHL, PayPal, Mastercard, Apple, Netflix और Instagram भी शामिल हैं.

डायरेक्ट कॉल और टेक्स्ट मैसेज के जरिए धोखाधड़ी

साइबर क्रिमिनल्स डायरेक्ट कॉल्स और टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल कर रहे हैं. अमेरिका में 130 से अधिक ऑर्गेनाइजेशंस को टारगेट किया गया है. इसके अलावा, स्कैमर्स QR कोड के माध्यम से भी लोगों को निशाना बना रहे हैं. डिजिटल वर्ल्ड में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के साथ सतर्क रहना बहुत जरूरी है.

बैंक वेरिफिकेशन के लिए कोड डालें… ऐसे फोन कॉल्स से रहें सावधान, वरना खाली हो जाएगा खाता

Cyber Attack: भारत में तेजी से पैर पसार रहे हैकर्स! मालवेयर और रैनसमवेयर अटैक में इतने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

100 दिन में लगेगी मोबाइल फोन कॉल फ्रॉड पर लगाम, सरकार ने किया तगड़ा इंतजाम

iPhone का लॉकडाउन मोड क्या है? कैसे बचाता है यह साइबर हमलों से?

Apple ने पेगासस जैसे स्पाइवेयर अटैक्स को लेकर यूजर्स को किया अलर्ट

Exit mobile version