Loading election data...

Cyber Attack Warning: भारतीय साइबर क्षेत्र पर मंडरा रहा रैनसमवेयर हमलों का खतरा, देखें कैस्परस्काई की चेतावनी

Cyber Attack Warning : भारत में साइबर वर्ल्ड में रैनसमवेयर हमलों का खतरा बरकरार रहने की आशंका जतायी है साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्काई ने. पढ़ें पूरी खबर-

By Rajeev Kumar | May 15, 2024 12:59 PM

Kaspersky Ransomware Cyber Attack Warning in India : साइबर सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर है. भारत में साइबर वर्ल्ड में रैनसमवेयर अटैक्स का खतरा इस साल भी बरकरार रहने की आशंका जतायी जा रही है. साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्काई ने यह अनुमान जताया है. देशभर में पिछले साल गैर-कानूनी गतिविधियों के तहत लगभग दो लाख रैनसमवेयर अटैक्स के मामले सामने आये थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई – भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में साइबर जगत में रैनसमवेयर हमलों का खतरा इस साल भी बने रहने की आशंका है. साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्काई ने यह अनुमान जताया है. देश में पिछले साल गैरकानूनी गतिविधियों के तहत लगभग दो लाख रैनसमवेयर (साइबर हमले) दर्ज किये गए थे.

Android, Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया हाई रिस्क ALERT , जानें बचने के उपाय

कैस्परस्काई के महाप्रबंधक (दक्षिण एशिया) जयदीप सिंह ने कहा कि कंपनी के अध्ययनों में पाया गया है कि उन्नत भागीदार खतरों (एपीटी) के लिए भारत लगातार शीर्ष 12 लक्षित देशों और क्षेत्रों में शामिल है. सिंह ने कहा, लगातार तीन साल से फाइल एन्क्रिप्शन दुनिया भर और भारत में उद्यमों और संगठनों के समक्ष शीर्ष समस्या रही है.

साल 2017 में वानाक्राई जैसे बुनियादी रैंसमवेयर हमलों से हम रैनसमवेयर 3.0 के युग में पहुंच गए हैं, जहां लक्षित उपकरणों को सेवा से बाहर कर देना, आंकड़ों की दोबारा बिक्री और सार्वजनिक ब्लैकमेलिंग के रूप में तिहरा हमला देखते हैं.

उन्होंने कहा, हमले के इस रूप का भारतीय कंपनियों के वित्तीय और प्रतिष्ठा पहलू पर व्यापक प्रभाव पड़ता है. कैस्परस्काई ने वर्ष 2023 में देश में कारोबारों पर दो लाख से अधिक रैंसमवेयर हमलों का पता लगाने का दावा किया है.

OMG! ब्वॉयफ्रेंड के फोन से अपनी फोटो डिलीट करने चली थी गर्लफ्रेंड, गैलरी देख सिर चकराया… आप न करना ऐसी गलती

Next Article

Exit mobile version