Cyber Security: साइबर ठगों से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार लाई नई पॉलिसी, स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा
Cyber Security: बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार एक नई साइबर पॉलिसी लाई है. इस नए साइबर पॉलिसी के बारे में जानने के लिए बने रहिए इस खबर के अंत तक.
Cyber Security: आए दिन साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में साइबर ठगों से निपटने के लिए कर्नाटक सरकार नई साइबर पॉलिसी लेकर आई है. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों से निपटने और राज्य के डिजिटल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को लेकर जागरूकता, कौशल निर्माण, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और प्रौद्योगिकी एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए बीते बृहस्पतिवार को एक व्यापक साइबर सुरक्षा नीति-2024 की शुरुआत की.
अधिकारियों ने बताई ये बात
अधिकारियों ने बताया कि यह नीति जागरूकता तथा शिक्षा, कौशल निर्माण, उद्योग तथा स्टार्टअप को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण के लिए साझेदारी व सहयोग जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है. उन्होंने बताया कि इस नीति को पांच वर्ष के लिए लागू करने का वित्तीय व्यय करीब 103.87 करोड़ रुपये है. इसे सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के बजटीय आवंटन से पूरा किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि इसमें से 23.74 करोड़ रुपये प्रोत्साहन तथा रियायतें प्रदान करने पर खर्च किए जाएंगे. ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि कर्नाटक सरकार ने साइबर सुरक्षा के बढ़ते महत्व को समझते हुए हमारे नागरिकों तथा उद्यमों के लिए जुझारू और सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए इस नीति को सावधानीपूर्वक तैयार किया है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के अनुरूप यह नीति साइबर खतरों से निपटने में कर्नाटक के सक्रिय रुख को दर्शाती है. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.
रतन टाटा का बड़ा फैसला, इस वजह से ग्राहकों के प्लान से हटाए गए Sony चैनल्स
Technology Trending Video