DeepFake Video Alert: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को आगाह करते हुए कहा है कि एक डीप फेक वीडियो में उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान को निवेश सलाह देते हुए दिखाया गया है.
भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सचेंज ने बयान जारी कर कहा है कि उसे कुछ निवेश और सलाह ऑडियो और वीडियो क्लिप के बारे में पता चला है, जिसमें चौहान के चेहरे / आवाज और एनएसई लोगो का इस्तेमाल किया गया है.
Rashmika Mandanna DeepFake: क्या है एआई आधारित डीपफेक तकनीक, जिसकी शिकार बनीं ‘पुष्पा’ की एक्ट्रेस
एनएसई ने बताया कि इस वीडियो को तकनीक का इस्तेमाल करके गलत तरीके से बनाया गया है. ऐसा लगता है कि ऐसे वीडियो चौहान की आवाज और चेहरे के भावों की नकल करने के लिए परिष्कृत तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाये गए हैं.
एनएसई ने निवेशकों से ऐसे ऑडियो और वीडियो पर विश्वास न करने और ऐसे फर्जी वीडियो के आधार पर निवेश न करने की अपील की है. गौरतलब है कि एनएसई के कर्मचारी किसी भी शेयर की सिफारिश करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. एक्सचेंज सोशल मीडिया मंच से इन आपत्तिजनक वीडियो को जहां संभव हो, हटाने का प्रयास कर रहा है.
Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?