Delhi Metro में लड़कियों का रंग लगाने वाला वीडियो DeepFake है? DMRC ने जानिए क्या कहा

Delhi Metro; वायरल हो रहे वीडियो में मेट्रो कोच के फर्श पर बैठ कर दो लड़कियां रणवीर और दीपिका की फिल्म के गाने के बैकग्राउंड पर एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 3:17 PM
an image

DMRC responds on Delhi Metro Girls Viral Video : दिल्ली मेट्रो में वीडियो बनाकर उन्हें वायरल करनेवालों की हरकतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. होली के एक नये वायरल वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो एक बार फिर चर्चा में है. इस वीडियो में मेट्रो ट्रेन के अंदर फर्श पर बैठी दो लड़कियों को होलीयाना मूड में फिल्मी गाने पर एक-दूसरे को रंग लगाते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं, वहीं इसपर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

अब दिल्ली मेट्रो रेल निगम उस वीडियो का विश्लेषण कर रहा है, जिसमें दो महिलाएं ट्रेन के डिब्बे में बैठी दिखाई देती हैं और बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म के गाने के साथ एक-दूसरे के गालों पर होली का रंग लगाती दिखती हैं. डीएमआरसी सार्वजनिक परिवाहक ने यह जानकारी दी है. डीएमआरसी ने कहा कि यह उसकी नीतियों का कथित उल्लंघन है.

Viral Video: VR हेडसेट पहनकर इलेक्ट्रिक वाहन चलाने पर आनंद महिंद्रा ने किया ट्विट, पोस्ट हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस सामग्री को बनाने के लिए डीप फेक तकनीक का उपयोग किया गया हो सकता है.

डीएमआरसी ने कहा, बार-बार अभियानों और यात्री जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे साथी यात्रियों को असुविधा हो. डीएमआरसी ने कहा, हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जब भी वे ऐसी शूटिंग होते देखें तो तुरंत हमें सूचित करें.

कथित वीडियो में दो महिलाएं मेट्रो ट्रेन के अंदर फर्श पर बैठी नजर आती हैं और उसी अंदाज में एक-दूसरे पर रंग लगाती दिखती हैं जैसे बॉलीवुड फिल्म के गाने में दो कलाकार रंग लगाते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version