19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deloitte के AI एग्जीक्यूटिव की राय : एआई से नहीं जाएगी नौकरियां, नए रोजगार होंगे सृजित

AI के आने से जॉब जाने की संभावनाएं की रिपोर्ट के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है. डेलॉयट के एआई प्रमुख ने कहा है कि एआई से नौकरियां नहीं जाएगी बल्कि रोजगार के नए साधन सृजित होंगे...

AI impact on Jobs: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जहां कुछ निश्चित भूमिकाओं को खत्म कर देगी वहीं उससे ज्यादा नई नौकरियां पैदा कर देगी. डेलॉयट के एआई कार्यकारी रोहित टंडन ने कहा कि भविष्य एआई-मानव के सहयोग का है, ना कि एआई मानवों की जगह ले लेगी. टंडन ने कहा कि वह एक क्रांतिकारी युग की कल्पना करते हैं, जहां प्रौद्योगिकी कार्यबल को प्रतिस्थापित करने के बजाय उसे सशक्त बनाएगी.

डेलॉयट एलएलपी के एआई खंड के प्रबंध निदेशक टंडन ने पीटीआई-भाषा की एक रिपोर्ट में कहा कि एआई नौकरियां नहीं छीनेगी, बल्कि कुछ आसान नौकरियों को खत्म कर देगी, तथा नई भूमिकाएं सृजित करेगी. उन्होंने और आगे कहा कि एआई लोगों की जगह ले लेगी… ऐसा नहीं होगा. आपको अभी भी इंसानों की जरूरत है.

टंडन ने कहा कि जब आईटी, प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर परिदृश्य में आए तो नौकरियों के खत्म हो जाने का ऐसा ही डर था. उन्होंने कहा, “लेकिन जरा देखिए कि आईटी की वजह से दुनियाभर में कितनी नौकरियां पैदा हुई हैं. यही बात एआई के साथ भी होने जा रही है. यह सर्वव्यापी होने जा रहा है, ठीक वैसे ही जैसे आज है, जैसे आपके पास आज के सबसे बड़े सुपरकंप्यूटर आपके फोन पर उपलब्ध हैं, कुछ सबसे शक्तिशाली एआई एल्गोरिदम आपके पर्स में, आपके बटुए में, आपकी जेब में होंगे.”

टंडन ने कहा, “यह ऐसी चीज होगी जिसके बारे में हम बात करें या न करें, यह हमारे जीवन का एक हिस्सा बन जाएगी.” उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कोई नई तकनीक आई है और उससे नौकरियां जाने का खतरा पैदा हुआ है.

Who Is Zara Shatavari: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ जारा शतावरी के बारे में यहां जानें सब कुछ

Gemni Mobile App in India: गूगल जेमिनी ऐप की भारत में एंट्री, मिला 9 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

UPSC पीटी में दो सौ में 170 अंक, AI ऐप ने किया कमाल, सात मिनट में सॉल्व कर दिया पेपर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें