Dhruv Rathee ने लोकसभा चुनाव से पहले जारी किया नया वीडियो, एक्स पर कर रहा ट्रेंड

Dhruv Rathee Video: ध्रुव राठी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया है. चुनावी चकल्लस के बीच यह मुद्दा मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है...

By Rajeev Kumar | April 2, 2024 12:42 PM

Dhruv Rathee Video : लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच चर्चित यूट्यूबर ध्रुव राठी इलेक्टोरल बाॅन्ड के मुद्दे पर एक नया वीडियो अपलोड किया है. राजनीतिक पार्टियों के चुनावी चंदे से जुड़ा यह मुद्दा पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में है. राजनीतिक दलों के बीच चुनावी चंदे को लेकर जहां एक ओर घमासान मचा हुआ है, वहीं देश की आम जनता में भी चुनावी चंदे का डेटा जानने की जिज्ञासा है. इसी दौरान ध्रुव राठी ने अपना नया वीडियो इस मुद्दे पर बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किया है. आइए जानते हैं कौन हैं ध्रुव राठी-

ध्रुव राठी कौन हैं?

ध्रुव राठी एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. वह हरियाणा में जन्मे हैं और उन्होंने जर्मनी से इंजीनियरिंग की डिग्री ले रखी है. 2014 में यूट्यूब चैनल शुरू करनेवाले ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 14 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, ट्विटर पर उनके लगभग 18 लाख फॉलोअर्स हैं. उनके वीडियोज के व्यूज लाखों में होते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए टाइम मैगजीन ने पिछले साल उन्हें नेक्स्ट जेनरेशन लीडर्स की लिस्ट में शामिल किया था.

YouTube को टक्कर देने Elon Musk ला रहे लॉन्ग वीडियो प्लेटफॉर्म

विवादों से रहा है नाता

यूट्यूब के साथ ही साथ फेसबुक और ट्विटर जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर एक्टिव इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी पर एकपक्षीय वीडियो बनाकर डालने के आरोप भी लगते रहे हैं. वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें सरकार के खिलाफ खुलकर बोलने वाला बताते हैं. ध्रुव राठी का विवादों से भी नाता रहा है. अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ध्रुव राठी का एक वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करने पर कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी है. कुछ महीने पहले एक कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर बनाये गए ध्रुव राठी के एक वीडियो ने काफी तूल पकड़ा था. बाद में मामला जब अदालत पहुंचा, तो राठी को उसे हटाना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version